यूपी (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) जिले में पुलिस की वर्दी दागदार हुई है. जिले में पुलिस इंस्पेक्टर पर एक महिला ने रेप का गंभीर आरोप लगाया है. नवविवाहिता महिला ने इंस्पेक्टर पर होटल में ले जाकर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि इंस्पेक्टर ने उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी. महिला की शिकायत पर आरोपी इंस्पेक्टर को महोबा से हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच अभी जारी है.
आरोपी इंस्पेक्टर वर्तमान में महोबा में तैनात है. पीड़िता इटावा जिले के भरेह थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली है. पीड़िता ने बताया कि उसने अपने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज की शिकायत का भरेह थाना में मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता ने बताया कि थाने में तैनात इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह ने समझौता कराकर मुझे ससुराल भिजवा दिया था. कुछ दिन बाद महेंद्र प्रताप का तबादला भरेह थाने से मेरी ससुराल चक्रनगर थाने में हो गया था. पीड़िता ने बताया कि इंस्पेक्टर ने तब जबरदस्ती मेरे ससुरालवालों के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज करा दिया था.
केस दर्ज होने के बाद इंस्पेक्टर बयान दर्ज कराने के बहाने मुझे इटावा कोर्ट लाए. पीड़िता ने आगे बताया कि इसके बाद आरोपी इंस्पेक्टर मुझे होटल में ले गया और जबरन बलात्कार किया. आरोपी ने इस बात की जानकारी किसी को ना देने की धमकी भी दी. साथ ही आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने भी धमकी दी थी. इसके कुछ दिन बाद आरोपी इंस्पेक्टर ने फिर पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया.
मामले में इटावा एसएसपी जयप्रकाश ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह इस घटना में दोषी पाए गए हैं. आरोपी को पूछताछ के लिए इटावा पुलिस इटावा लेकर आ गई है.
ये भी पढ़ें: