मुरादाबाद, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दारोगा को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी दारोगा सचिन दयाल को कार चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी दरोगा ने कुछ दिन पहले एक सीओ पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद इसे निलंबित कर दिया गया था। मंगलवार को पुलिस लाइन से एक कार चुरा कर भागते हुए दारोगा को दिल्ली रोड से एक्सीडेंट के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दारोगा को मुरादाबाद की सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस कर्मियों पर लोगों की सुरक्षा का जिम्मा होता है लेकिन जब पुलिस का दारोगा ही चोरी करने लगे तो आम लोगों की जान माल की सुरक्षा भगवान भरोसे ही नजर आती है। पुलिस लाइन में तैनात दारोगा सचिन दयाल पर आरोप है कि आज सुबह आमद करने पहुंचे दरोगा ने गणना मोहर्रिर की कार की चाबी चोरी से ले ली और फिर कार लेकर फरार हो गया। दिल्ली रोड स्थित पाकबड़ा थाना क्षेत्र में चोरी की गई कार हादसे का शिकार हो गई जिसके बाद पुलिस ने दारोगा को कार सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी सचिन दयाल के खिलाफ कार चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिविल लाइन के मुताबिक आरोपी दरोगा सचिन दयाल कुछ दिन पहले पुलिस अकादमी में तैनात एक सीओ के साथ भी भिड़ गया था जिसके बाद उसे निलंबित किया गया था। आरोपी को सिविल लाइन थाने में लाया गया है जहां से उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। आरोपी के मुताबिक वह जल्दबाजी में अपनी कार की चाबी भूल गया था। चोरी के आरोपों को नकार रहा है। आरोपी दरोगा अब थाने में आरोपों पर सफाई दे रहा है। पुलिस ने दारोगा पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और अधिकारी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं। आरोपी सचिन दयाल इससे पहले भी अपनी करतूतों के चलते पुलिस विभाग की छवि धूमिल कर चुका है लिहाजा अधिकारी इस बार किसी भी रियायत के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं।