ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। एबीपी गंगा की खबर का असर सामने आया है। ग्रेटर नोएडा में अवैध खनन को लेकर तीन अगस्त को थाना जेवर क्षेत्र से संबंधित वायरल ऑडियो क्लिप की पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद गौतमबुद्धनगर से जांच कराई गई जिसमें तत्कालीन थाना प्रभारी जेवर निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह भाटी को दोषी पाये जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


ऑडियो रिकॉर्डिंग के सामने आने के बाद एसएचओ जेवर निलंबित किए गए हैं। इस फोन रिकॉर्डिंग में कैसे थानाध्यक्ष खनन माफिया का समर्थन करते नजर आ रहे हैं और एसडीएम को सेट करने की बात कह रहे हैं और एसडीएस के रोकने के बाद भी रात में खनन के काम को करने की परमिशन दे रहे और थाने में तैनात पुलिस को न जाने की जिम्मेदारी भी ले रहे हैं। अब सवाल ये उठता है कि एसएचओ साहब सरकार और जनता के लिए काम करते हैं या गुंडे और खनन माफियाओं के लिए।


हालांकि इस पूरे मामले पर एसएसपी का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच एसपी ग्रामीण के द्वारा कराइ गई जिसमें एसएचओ की आवाज की पुष्टि हुई है, जिसके बाद थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं एसएचओ से कौन बात कर रहा है इसकी जांच की जा रही है। जानकारी होने के बाद उसपर भी कार्रवाई की जाएगी।