लखनऊ: सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष और उसकी पत्नी अंकिता के बीच चल रहे झगड़े में नया मोड़ आ गया है. मंगलवार को मड़ियांव थाने में 4 घंटे तक चली पूछताछ में आयुष से पुलिस ने हमले वाली रात के पूरे घटनाक्रम की सिलसिलेवार जानकारी ली. आयुष ने कई सनसनीखेज खुलासे भी किए. उसने पत्नी अंकिता पर दूसरे से रिश्ता बनाने और भाई आदर्श से मिलकर उसकी हत्या के इरादे से गोली मरवाने का आरोप लगाया. आयुष ने यह भी बताया कि जिस पिस्टल से उस पर फायर किया गया था, वह चन्दन गुप्ता की लाइसेंसी थी. आदर्श ने चन्दन की पिस्टल लेकर अपने पास रखी थी जिसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी. फिलहाल पुलिस ने आयुष के बयान दर्ज कर उसे छोड़ दिया है. अब पुलिस चन्दन से पूछताछ की तैयारी कर रही है. एडीसीपी नार्थ प्राची सिंह का कहना है कि पूरे मामले को समझने के लिए अंकिता और जेल में बंद उसके भाई आदर्श से भी पूछताछ की जाएगी.


आयुष से सवाल-जवाब


सवाल----उस रात क्या हुआ था?
जवाब----अंकिता और आदर्श का अपनी निजी वजहों को लेकर काफी झगड़ा हुआ था. झगड़े की वजह से वह घर से बाहर टहलने चला गया.


सवाल----आप पर गोली किसने चलाई?
जवाब----आदर्श मेरे पीछे आया और उसने दो फायर किए. एक गोली दीवार पर लगी जबकि दूसरी उसकी पीठ से घुसकर सीने के दाएं तरफ से पार हो गई.


सवाल----आदर्श तो कह रहा था कि चन्दन और अन्य लोगों को फंसाने के लिए आपने ही उससे खुद पर गोली चलवाई थी?
जवाब----आदर्श और अंकिता उसे फंसाने के लिए झूठ बोल रहे हैं.


सवाल----दोनों आपको फंसाने की साजिश क्यों कर रहे हैं?
जवाब----अंकिता का किसी और से सम्बन्ध हो गया था. डेढ़ महीने पहले इसका पता चला तो उसे समझाया. हालांकि, वो नहीं मानी. इसे लेकर हमारे बीच खूब झगड़े भी हुए. तल्खियां बढ़ने लगीं तो अंकिता ने अपने भाई से मिलकर मरवाने की कोशिश की.


चंदन को पुलिस ने बुलाया थाने तो बोल दिया झूठ


आयुष से पूछताछ में जो बातें सामने आईं, उस पर चंदन का पक्ष जानने के लिए पुलिस ने उसको कॉल करके थाने आने को कहा. हालांकि, चंदन ने अपने कानपुर में होने की बात कही. पुलिस ने जब उसके मोबाइल फोन की लोकेशन निकलवाई तो वह लखनऊ में ही मिली. दोबारा कॉल करने पर चंदन ने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया. एडीसीपी ने कहा कि चंदन को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जाएगा.


अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अंडरग्राउंड हुई अंकिता
सांसद के घर के बाहर रविवार देर रात कलाई की नस काटकर खुदकुशी के प्रयास करने वाली अंकिता अंडरग्राउंड हो गई है. सिविल अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उसका कुछ पता नहीं लग रहा है. वह किसी की फोन कॉल भी नहीं ले रही है. अंकिता कहाँ है? किस हाल में है? इस बारे में उसके करीबियों को भी जानकारी नहीं है. कुछ लोगों का कहना है कि सांसद और उनके परिवारवालों से डरकर वह कहीं छिप गई है तो कुछ लोग उसे आयुष पर हमला कराने की दोषी बताते हुए पुलिस से बचने के लिए गायब होने की बात कह रहे हैं. अंकिता के सामने आने के बाद ही आयुष के आरोपों और तमाम रहस्यों से पर्दा उठेगा.


ये भी पढ़ें.


कुरान की आयतों पर टिप्पणी के मामले में वसीम रिजवी के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज