Crime News: नोएडा में भले ही पुलिस सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हो, लेकिन इसकी पोल उस वक्त खुल गई जब दिन-दहाड़े बदमाशों ने एक ज्वेलर्स की दुकान पर धावा बोलते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सेक्टर 73 स्थित सर्फाबाद गांव में तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर एक ज्वेलर्स की दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि आसपास और दुकानों के होने के कारण बदमाश कुछ ही देर में दुकान से भाग निकले.


तमंचे की नोंक पर ज्वेलर्स से लूट


नोएडा के सेक्टर 73 सर्फाबाद गांव में एक ज्वेलर्स की दुकान में हथियारों से लैस 3 बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने दुकान में मौजूद ज्वेलर्स को तमंचे की नोंक पर रखकर लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं ज्वेलर्स ने बताया कि आज दो बदमाश अंगूठियां देखने के लिए दुकान के अंदर आए.


वहीं इनमें से एक बदमाश दुकान के बाहर खड़ा रहा, तभी बदमाशों ने तमंचा निकाल के ज्वेलर्स पर तान दिया, लेकिन ज्वेलर्स ने हिम्मत करके शोर मचा दिया, जिसके बाद बदमाश दुकान से बाहर निकल कर भागने लगे. वहीं बदमाशों ने इसी दौरान कुछ अंगूठी लेकर फरार हो गए.


पुलिस कर रही जांच


वहीं डीसीपी राजेश ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में एक युवक से दुकान पर तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश चार अंगूठी लेकर फरार हो गए हैं, आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.


वहीं दिनदहाड़े लूट की वारदात ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बदमाशों के हौसलों के आगे पुलिस नतमस्तक दिखाई पड़ रही है. एक तरफ जहां शहर में बदमाशों पर नकेल कसने के लिए एनकाउंटर का सिलसिला जारी है तो वहीं दूसरी तरफ बदमाशों द्वारा लूट की वारदात भी सामने आ रही है.


इसे भी पढ़ेंः
Kanhaiya Kumar Joins Congress: कन्हैया कुमार ने आखिर क्यों ज्वाइन की कांग्रेस, खुद बताई इसके पीछे की वजह?


West Bengal Violence: ममता सरकार ने राज्य में हुई हिंसा की सीबीआई जांच का किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस