चर्चित आदित्य हत्याकांड के आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित, पुलिस अधीक्षक ने 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम Raebareli News
रायबरेली में हुए आदित्य हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेकर फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है और परिजनों से मुलाकात कर फरार आरोपियों को 48 घंटे में गिरफ्तार करने की बात कही है।
रायबरेली, एबीपी गंगा। रायबरेली में हुए बहुचर्चित रवि उर्फ आदित्य हत्याकांड में एक नया रूख देखने को मिला है। नामजद मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होते देख मृतक छात्र आदित्य के परिजनों व ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया।
परिजनों व ग्रामीणों ने मुख्य आरोपी ढाबा मालिक सुरेश यादव के बेटे अंकित यादव व उसके साथी की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी भी जताई। अंकित यादव व उसके साथी पर पुलिस द्वारा 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
बता दें कि बीते नौ अक्टूबर को महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी आदित्य सिंह उर्फ रवि अपने दोस्तों के साथ रतापुर स्थित सोमू ढाबे में खाना खाने गया था। यहां खाने को लेकर युवकों और ढाबा संचालक सुरेश यादव व अर्कित यादव के बीच झड़प हुई थी। मामला तूल पकड़ा और सभी ढाबा कर्मचारियों ने मिलकर लाठी-डंडों और सरियों से पिटाई शुरू कर दी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है।
इस पूरे मामले को पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेकर फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है और परिजनों से मुलाकात कर फरार आरोपियों को 48 घंटे में गिरफ्तार करने की बात कही है।
यहां यह भी बता दें कि, मामले को तूल पकड़ता देख कुछ संगठन इसपर राजनीति करने का भी प्रयास कर रहे हैं। करणी सेना, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, सामाजिक कार्यकर्ता आदि संगठनों ने बढ़-चढ़कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, हत्यारोपी सुरेश यादव व उनके साथियों के पक्ष में सपा का एक प्रतिनिधिमंडल खड़ा हुआ है।