लखनऊ, एबीपी गंगा। कमलेश तिवारी हत्याकांड में एबीपी गंगा की खबर पर अब लखनऊ पुलिस ने भी मुहर लगा दी है। एबीपी गंगा ने 48 घंटे पहले ही दर्शकों को हत्यारे की तस्वीर दिखाई थी। कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल अशफाक हुसैन का कच्चा चिट्ठा भी एबीपी गंगा ने दर्शकों को सबसे पहले बताया था। एबीपी गंगा पर दिखाई अशफाक की तस्वीर को ही लखनऊ पुलिस ने किया जारी किया था और अब तिवारी हत्याकांड में एबीपी गंगा की हर थ्योरी और खबर पर पुलिस मुहर लगा रही है।


गौरतलब है कि, हिन्‍दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड में शामिल दोनों मुख्य आरोपी शेख अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन अहमद उर्फ़ फरीद की तस्वीर यूपी पुलिस ने सोमवार शाम जारी की थी। यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हत्याकांड के दोनों आरोपियों अशफाक और मोइनुद्दीन पठान को पकड़ने वाले को ढाई-ढाई लाख का इनाम दिया जाएगा, साथ ही हत्या की साजिश में शामिल सूरत में गिरफ्तार तीनों आरोपियों मौलाना मोहसिन शेख, फैजान और रशीद अहमद पठान उर्फ राशिद की तीन दिन की ट्रांजिट रिमाण्ड पर पुलिस लखनऊ ले आई है।



बता दें कि, इस सिलसिले में सोमवार को लखनऊ पुलिस ने एक अहम बैठक की। यह बैठक लखनऊ एसएसपी आवास पर जांच टीमों के साथ हुई। बताया जा रहा है इस बैठक में जांच टीमों को मिले अब तक के सुराग के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। इसी के साथ विवेचना के बारे में भी चर्चा हुई। एक अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में तीनों साजिशकर्ताओं से पूछताछ का क्रम भी तय किया गया। इसमें आईजी रेंज एसके भगत भी मौजूद थे। मीटिंग में एसएसपी लखनऊ, सीओ हजरतगंज, समेत क्राइम ब्रांच व सर्विलांस के सभी 10 टीमें बुलाई गई।