अयोध्या: रामनगरी की संवेदनशीलता को देखते हुए और राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के बाद पुलिस इस समय आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से संपूर्ण अयोध्या को सुरक्षा के घेरे में ले रही है. इसके लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे अयोध्या के सभी प्रमुख चौराहों पर लगाए जा रहे हैं, साथ ही दर्शन मार्ग और घाटों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. संपूर्ण अयोध्या में 2 दर्जन वॉच टावर लगें है जिस पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. इतना ही नहीं इन सबके लिए एक कंट्रोल रूम बनेगा जहां पर अयोध्या में लगे सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जाएगी.



सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जाएगी
अयोध्या शहर में कंट्रोल रूम से ही लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंस भी किया जा सकेगा क्योंकि कि इस समय अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर के चर्चा में है. राम मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ ही अयोध्या में श्रद्धालुओं के आमद भी तेज होगी अभी फिलहाल रामलला के परिसर में पाइलिंग का काम चल रहा है और कोविड की बंदिशें खत्म होते ही अयोध्या में श्रद्धालुओं की आमद होने वाली है. प्रशासन भी सख्त हुआ है और संपूर्ण अयोध्या शहर पर सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जाएगी.



मुस्तैद हैं सुरक्षाकर्मी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में अयोध्या की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है. पुलिसकर्मी, सीआरपीएफ, पीएससी के लोग सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह मुस्तैद हैं. श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, उनको पूरी तरह से सुरक्षित रख सकें इसके लिए अयोध्या आने वाले लोगों की जानकारी के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. अयोध्या धाम में चारों तरफ से कोई भी आएगा तो 24 घंटे में कंट्रोल रूम में उसकी जानकारी रहेगी. अयोध्या धाम में वॉच टावर बनाए जा रहे हैं पुलिसकर्मी 24 घंटे वहां पर मौजूद रहेंगे. भविष्य में अयोध्या में जितने भी श्रद्धालु आएंगे उन सभी को एक सुरक्षित वातावरण में हम लोग दर्शन करवाएंगे.


ये भी पढ़ें:



योगी सरकार के लव जेहाद के खिलाफ बने कानून का विरोध करेगी समाजवादी पार्टी: अखिलेश यादव


यूपी: लव जिहाद पर बने कानून को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी मंजूरी, कानून आज से लागू