अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में लगातार बढ़ रहे दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एडीजी जोन एसएन सावत ने रविवार को अहम बैठक की. बैठक में जिले के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे. बैठक मानस भवन में की गई जिसमें रामलला की सुरक्षा व्यवस्था, मंदिर निर्माण कार्य की सुरक्षा को अलग-अलग करने की रणनीति बनाई गई. बैठक में जिले के सभी क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे. प्रशासनिक अमले ने राम जन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर घंटों चर्चा की. अब विराजमान रामलला की सुरक्षा व्यवस्था और राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे निर्माण कार्य में अलग-अलग सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.


अलर्ट पर रहने के निर्देश
सुरक्षा व्यवस्था अंतर्गत आवश्यकता के अनुसार वॉच टावर और चेकिंग प्लाइंट को भविष्य में बढ़ाया जाएगा. एडीजी जोन एसएन सावत ने राम घाट पर मानव भवन में सभी क्षेत्राधिकारीयों के साथ बैठक की जिसमें दिल्ली बम धमाके के बाद धर्मनगरी की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की जाएगी. साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर भी जिले की पुलिस को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.


तमाम मसलों पर हुई चर्चा
रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे एडीजी जोन एसएन सावत ने कहा कि जिले के डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार और जिले के अन्य अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के लिए बैठक बुलाई गई. बैठक में वर्तमान समय में कानून व्यवस्था, अपराधिक घटनाओं की रोकथाम, पंचायत चुनाव की तैयारियां किस तरीके से की जाएं इस पर भी विचार विमर्श किया गया है.


सतर्क रहने के निर्देश
एसएन सावत ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया है. दिल्ली में हुए धमाके के बाद अलर्ट जारी है. सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. राम जन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा योजना का खाका पहले से ही बना हुआ है. अस्थाई मंदिर नए स्थान पर शिफ्ट हुआ है. अब विराजमान रामलला की सुरक्षा व्यवस्था अलग होगी साथ ही राम मंदिर निर्माण की सुरक्षा व्यवस्था अलग की जा रही है.


ये भी पढ़ें:



अखिलेश यादव ने फिर साधा निशाना, कहा- BJP ने खरबपतियों को फायदा दिया तो आम जनता को सताया


UP: कोरोना से जान गंवाने वाले इंस्पेक्टर के परिवार को दी गई आर्थिक मदद, सौंपा गया 50 लाख का चेक