श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अयोध्या में बढ़ाई जा रही है सुरक्षा, 24 घंटे रहेगी लोगों पर नजर
हमेशा आतंकियों के रडार पर रहने वाली अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से अयोध्या के सभी प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है.
अयोध्या: राम मंदिर के निर्माण की खबर के साथ अयोध्या में श्रद्धालुओं की आमद लगातार बढ़ रही है. जिला प्रशासन अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा घेरे को और भी सख्त करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर अयोध्या के सभी प्रवेश मार्ग और चौराहों पर सीसीटीवी और लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं. अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आने-जाने वालों पर नजर रखी जाएगी इसके लिए एक कंट्रोल रूम का निर्माण भी होगा. कंट्रोल रूम पर तैनात सुरक्षाकर्मी आने-जाने वाले लोगों के पर नजर रखेंगे और शहर में आने वाली सभी गाड़ियों की मॉनिटरिंग होगी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हमेशा आतंकियों के रडार पर रहने वाली अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. विशेष अवसरों पर अयोध्या के प्रवेश द्वारों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाते हैं. लेकिन अब राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है और श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं. छुट्टी के दिनों में आमतौर पर श्रद्धालुओं की आमद बढ़ जाती है इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से अयोध्या के सभी प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा है अहम अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग और अयोध्या विकास प्राधिकरण की तरफ से सुरक्षा के लिए जितने भी आवश्यक कदम हैं वो अपनाए जा रहे हैं. पूरे विश्व मे रहने वाले लोगों की आस्था उमड़ रही है. जिला प्रशासन आयोध्या में रहने वाले और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से कार्य कर रहा है.
मार्गों को चौड़ा किया जा रहा है राम जन्मभूमि परिसर पर जाने वाले सभी मार्गों को चौड़ा करने का कार्य भी किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो एक साथ 50 हजार लोग राम जन्मभूमि का दर्शन कर सकें इसके लिए राम जन्मभूमि दर्शन मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है. लगातार श्रद्धालुओं की आमद राम मंदिर निर्माण की नींव पूजा होने के बाद से बढ़ती जा रही है. अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: