नोएडा, भाषा। यूपी पुलिस को प्रतापगढ़ में बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नोएडा इकाई ने जिले मे मंगलवार देर रात मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया। इस बदमाश पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और लूटपाट के 15 से ज्यादा मामले कई जिलों में दर्ज हैं।


दरअसल, एसटीएफ और रानीगंज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध लोग आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन इस दौरान संदिग्धों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में एसटीएफ की टीम ने भी गोलीबारी की जिससे एक गोली बदमाश को लग गई। बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारे गए बदमाश की पहचान बबलू उर्फ पतला उर्फ साजिद पुत्र भूरा के रूप में हुई है। प्रतापगढ़ पुलिस ने बबलू के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।


अदालत से मिली थी फांसी की सजा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि साल 2003 में थाना कोतवाली प्रतापगढ़ के क्षेत्र में डकैती की एक वारदात हुई थी। तब बबलू ने डकैती डालते समय अपने साथियों के साथ मिलकर एक परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी थी। अदालत ने मामले में चार साल बाद बबलू समेत तीनों आरोपियों को दोषी ठहराया और फांसी की सजा सुनाई। बबलू फांसी की सजा के समय से ही फरार चल रहा था।


पुलिस ने बताया कि बबलू के पास से एक पिस्टल, एक तमंचा तथा कारतूस आदि बरामद हुए हैं।