पीलीभीत: पीलीभीत में बीते दिनों शादी के अगले दिन गायब हुए दूल्हे का शव मिलने के बाद पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों के साथ पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा सहित ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा सहित आठ नामजद सहित 60 अज्ञात लोगों पर 14 संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में घटना स्थल पर लॉ एंड आर्डर का उल्लंघन सहित कई मामलों पर एफआईआर दर्ज कर वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है.


हाईवे पर शव रखकर लगाया था जाम


दरअसल बीते दिनों शादी के अगले दिन थाना बिलसंडा क्षेत्र में गायब हुए दूल्हे का शव मिलने के बाद पुलिस की कार्रवाई से परिजन असंतुष्ट थे. इस वजह से परिजनों ने पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा के साथ शव को हाइवे पर रख कर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पूर्व राज्य मंत्री सहित आठ नामजद व 60 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. घटना स्थल पर परिजनों को समझा बुझा कर मामले को शांत करवा कर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है.


ये भी पढ़ें.


कानपुर: प्रदूषण को कम करेगा 'अरबन ट्री', शहर में वायू प्रदूषण कम करने के लिये एक अनूठा प्रयोग