पीलीभीत: अपनी बहन को प्रेमी से दूर करने के लिए भाई ने अपने दोस्त से ही अपने ऊपर हमला करवाया था, और इसका आरोप अपनी बहन के प्रेमी सहित तीन लोगों पर लगाया. पुलिस ने घायल की शिकायत पर घटना वाले दिन प्रेमी और उसके भाई को हिरासत में ले लिया था. लेकिन जांच पड़ताल में पूछताछ के बाद जो बात सामने आई, उसने पुलिस को चौंका दिया. पुलिस का कहना है कि, अपनी बहन को प्रेमी से दूर करने के लिए उसके भाई ने इस घटना को अपने दोस्त के साथ मिलकर खुद ही अंजाम दिया.
ये था पूरा मामला
दरअसल एक मार्च को थाना गजरौला क्षेत्र में एक गोली कांड हुआ था, जिसमें प्रमोद को गोली लगी थी और प्रमोद की शिकायत पर पुलिस ने बिठौरा के रहने वाले राकेश और राजेश को हिरासत में ले लिया था. पुलिस ने राकेश और राजेश से पूछताछ की, जिसमें पुलिस को जानकारी मिली कि राकेश का प्रमोद की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा है. जो कि प्रमोद और उसके परिवार को पसंद नहीं था. जिससे परेशान होकर प्रमोद ने अपने दोस्त हरीश के साथ इस गोलीकांड का प्लान किया और राकेश और उसके भाई राजेश को फंसा दिया. लेकिन मामले की जानकारी के होने के बाद कल रात राकेश और राजेश को थाना गजरौला पुलिस ने छोड़ दिया और घायल प्रमोद को निगरानी में ले लिया. लेकिन प्रमोद अभी इस घटना को मानने को तैयार नहीं है. वहीं, पुलिस की हिरासत में प्रमोद के दोस्त हरीश ने इस पूरे मामले को कबूल किया है और हरीश के पास से अवैध असलहा भी पुलिस को बरामद हो गया है.
प्रमोद ने खुद को गोली मारी
मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि, प्रमोद ने खुद गोली मारी है. ये एक प्लान के तहत किया गया था. लेकिन मामला भाई-बहन और प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, इसलिए पूरी तरीके से घटना की वजह को नहीं बता रहे हैं, लेकिन प्रमोद को निगरानी और हरीश की गिरफ्तारी घटना की पुष्टि कर रही है.
पहले ही दिन से मामला संदिग्ध
पुलिस घटना वाले दिन से ही इसे संदिग्ध मान रही थी, लेकिन प्रमोद के दोस्त हरीश ने मीडिया को घटना के बारे में कुछ और बताया था. लेकिन आज पुलिस कस्टडी में कुछ और कह रहा है और अपना गुनाह कबूल कर रहा है. ऐसा पुलिस का कहना है. वहीं, आज भी प्रमोद जिला अस्पताल में भर्ती है, लेकिन खुलासे के बाद से पुलिस की निगरानी में है. प्रमोद का कहना है कि, उसकी लड़ाई हुई थी, जिसमें उस पर गोली चलाई गई. इस मामले से उसकी बहन का कोई मतलब नहीं है, चाहे मेरी बहन से जाकर पूछ लें.
वहीं, पुलिस की माने तो प्रमोद ने ही इस पूरी घटना को प्लान करके अंजाम दिया था और साजिश के तहत अन्य लोगों को फंसा रहा था. इस मामले में पुलिस खुलकर कुछ नहीं बता रही है. वहीं, प्रेमी के परिजन भी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. प्रमोद लगातार घटना से इंकार कर रहा है.
ये भी पढ़ें.
बॉलिवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने चमोली आपदा पीड़ितों के लिये दिये 19 लाख रुपये, सीएम ने जताया आभार