मेरठ में डबल मर्डर का मामला, महिला और उसकी बेटी की हत्या करने वाले शमशाद पर लग सकती है रासुका
मेरठ में महिला को प्यार का झांसा देकर शमशाद ने उसे अपने जाल में फंसाया फिर उसकी और बेटी की हत्या कर अपने घर में शवों को दफना दिया. दिल दहला देने वाले इस जघन्य हत्याकांड से मेरठ में सनसनी फैल गई थी. अब पुलिस आरोपी पर रासुका लगाने की तैयारी कर रही है.
मेरठ: मेरठ में डबल मर्डर और लव जिहाद के मामले में पुलिस एक्शन मोड में है. जिले के एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि शमशाद की संपत्ति की जांच की जा रही है और उस पर बहुत जल्द रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी का कहना है कि मृतका के बैंक एकाउंट की भी जांच होगी और शमशाद के आइेडेंटिटी कार्ड की भी जांच की जाएगी. आपको बता दें कि शमशाद ने अपनी लिव इन पार्टनर और उसकी बेटी का कत्ल कर दिया था और दोनो के ही शवों को अपने घर पर ही दफना दिया था.
एसएसपी साहनी ने बताया कि शमशाद के नाम बदले जाने को लेकर जो बात कही जा रही हैं, उसकी भी जांच की जा रही है. एसएसपी ने कहा कि शमशाद की गिरफ्तारी के वक्त एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल भी उसके पास से बरामद हुई है. ये पिस्टल उसके पास कहां से आई है इसकी भी पड़ताल की जा रही है.
पत्नी की गिरफ्तारी के लिये टीम बिहार रवाना
साहनी ने बताया कि मुख्य आरोपी शमशाद की पत्नी की गिरफ्तारी को लेकर भी एक टीम बिहार रवाना हो गई है. एक महिला और इंस्पेक्टर क्राइम के बीच वायरल हुए एक ऑडियो को लेकर एसएसपी ने कहा कि इस मामले की जांच एक राजपत्रित अधिकारी को दी गई है. और इंस्पेक्टर क्राइम को लाइन हाज़िर कर दिया गया है.
गौरतलब है कि इंस्पेक्टर क्राइम और एक महिला के बीच का ऑडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. एसएसपी ने कहा कि तहरीर देने वाली महिला की सुरक्षा को कोई ख़तरा नहीं होगा. एसएसपी ने कहा कि मृतका की मां को भी बुलाया गया है.
ये था मामला
गौरतलब है कि मेरठ के परतापुर स्थित भूड़बराल में डबल मर्डर की सनसनीखेज़ वारदात हुई थी. यहां महिला और उसकी बेटी को मारकर घर के अंदर बेडरूम में ही दफन कर दिया गया था. साथ ही ऊपर से फर्श बनवाकर कालीन बिछा दी गई और सोफा रख दिया गया था. मुख्य आरोपी शमशाद पर ये भी इलज़ाम है कि उसने अपना नाम और धर्म बदलकर महिला से दोस्ती की और फिर प्यार का झांसा दिया था.
ये भी पढ़ें.
यूपी: पकड़ा गया मेरठ में डबल मर्डर का मुख्य आरोपी, मां-बेटी की हत्या कर घर में दबा दी थी लाश
चारधाम यात्रा को लेकर आई अच्छी खबर, उत्तराखंड सरकार ने अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं को दी मंजूरी