कैराना, एबीपी गंगा। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कई राज्यों में हुई हिंसक घटनाओं के मद्देनजर कैराना में व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया गया है। यहां एसपी ने पुलिस कर्मियों के साथ दंगा नियंत्रण ड्रिल की। पुलिसकर्मियों को विपरीत परिस्थितियों में हथियार चलाने और बवालियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। शामली एसपी ने पुलिस को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। दंगा नियंत्रण ड्रील के दौरान डीएम भी मौजूद रहे।
कैराना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा खासी सतर्कता बरती जा रही है। नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में एसपी विनीत जायसवाल ने दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया। इस दौरान एसपी ने किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हथियार चलाने, लाठी चलाने, हेड ग्रेनेड छोड़ने का प्रशिक्षण दिया।
एसपी ने बताया कि यदि भीड़ आक्रोशित हो जाती है तो स्टंट ग्रेनेड का प्रयोग करना चाहिए, आंसू गैस के गोले दागने चाहिए। जब आंसू गैस के गोले दागे जाएं तो इसमें दिशा और दशा दोनों का ख्याल रखना चाहिए। जरूरत पड़ने पर रबड़ बुलेट फायर भी कर सकते हैं। इसके अलावा दंगाइयों को चिन्हित करने के लिए ड्राई मार्कर छोड़ना चाहिए जिसमें रंग होता है और रंग लगने पर दंगाइयों को आसानी से चिन्हित किया जा सकता है।
पुलिस अधिकारी ने बताया सबसे काम न चलने की सूरत में यह भी ध्यान रखा जाए कि किसी को जान से नहीं मारना है बल्कि उसे भगाने के उपाय करने हैं। एसपी ने जिले के विभिन्न थानों से आए थाना प्रभारियों को हर समय गाड़ियों में बुलेट प्रूफ जैकेट व हैंड ग्रेनेड रखने के निर्देश दिए।