बलिया. यूपी के बलिया जिले में पुलिस ने असलहे की फैक्ट्री पर छापा मारा है. पुलिस ने छापेमारी में इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध असलहा और असलहा बनाने के सामान को बरामद किया है. 


पुलिस ने ये कार्रवाई उभांव थाना क्षेत्र के घाघरा नदी के पास जंगल में की है. गिरफ्तार अभियुक्त टेंगर नट पर गोरखपुर में डकैती की घटना को लेकर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. आरोपी पंचायत चुनाव में अपराध कर गड़बड़ी करने के उद्देश्य से बेचने के फिराक में था. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ देवरिया, गोरखपुर और बलिया में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. 


पुलिस ने बताया कि आरोपी बदमाश जंगलों में अवैध असलहों की फैक्ट्री चला रहा था. वो अवैध असलहों का निर्माण कर त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए बेचने के फिराक में था. पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसकी गैंग के कई साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. 


कई हथियार बरामद
पुलिस की माने तो टेंगर नट के पास से कई बने और अधबने असलहा बरामद हुए हैं. एक अर्ध- निर्मित रिवाल्वर भी बरामद हुआ है. चुनाव को देखते हुए वो लोगों से संपर्क कर हथियार बेचने के फिराक में था. पुलिस इससे पूछताछ कर इसके द्वारा बेचे गए असलहों के अंतरप्रांतीय कनेक्शन की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें:


UP Corona Update: यूपी में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, करीब 30 हजार नए मामले आए सामने


कांग्रेस का आरोप- भारत का वुहान बन चुका है लखनऊ, अधिकांश मोहल्ले मौत के मातम में डूबे