Police Encounter in Hapur: यूपी के हापुड़ जिले में हुई एक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से फायरिंग भी हुई. फायरिंग में बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया. पुलिस की गोली उसके पैर में लगी है. गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


15 हजार का है इनाम
हापुड के अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि देर रात बाबूगढ़ पुलिस और एसओजी की टीम चेकिंग कर रही थी. इसी बीच पुलिस ने स्कूटी सवार एक संदिग्ध को रुकने का इशारा किया. संदिग्ध ने रुकने के बजाय पुलिस पर गोली चला दी और वहां से भागने लगा. जवाब में पुलिस ने भी उसका पीछा किया और गोली चलाना शुरू कर दिया. गांव बछड़ोता रोड पर पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जा लगी जिसे फौरन गिरफ्तार कर लिया गया.






बदमाश की पहचान तरुण उर्फ भूरा के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि भूरा कई मामलों में वांछित चल रहा था. उसके ऊपर 15 हजार रुपये का इनाम था. बदमाश पर हापुड़ और गाजियाबाद में दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाश से स्कूटी, असलहा व कारतूस बरामद किया है. सूचना पाते ही हापुड़ एएसपी सर्वेश मिश्रा मौके पर पहुंचे.



ये भी पढ़ें:


UP Lockdown Ends: यूपी में अब शनिवार को भी खुलेंगी दुकानें और बाजार, जानें और क्या-क्या बदला


Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस के अलग रंग, कहीं तिरंगे वाला घेवर तो कहीं रोशनी में नहाया रेलवे स्टेशन, देखें तस्वीरें