मुजफ्फरनगर. पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में मुस्तैद पुलिस ने बदमाशों के इरादों पर पानी फेर दिया. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही बदमाश को धर दबोचा. मुठभेड़ में बदमाश पुलिस की गोली से घायल भी हो गया. हालांकि इस दौरान उसका एक साथी बदमाश फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस अब दूसरे बदमाश की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है दोनों बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.


दोनों ओर से चली गोलियां
पुलिस को जानकारी मिली थी कि दो बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद इन बदमाशों को पकड़ने का प्लान बनाया. पुलिस ने मीरापुर के पास टूटी पुलिया के करीब बाइक सवार दो बदमाशों को रोकने की कोशिश की. बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी और राजवाहा पटरी की ओर भागने लगे.





पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक से उतरकर जंगल में घुस कर बाग के रास्ते भागने लगे. पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश करने पर बदमाशों ने फिर गोलियां चला दी. जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर गोलियां बरसाई. इस दौरान एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी और वो वही पर गिर गया. पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया. हालांकि एक बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गया.


कई थानों में चोरी के केस दर्ज
पुलिस ने घायल के कब्जे से बाइक, तमंचा व दो जिंदा व दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं. पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम शादाब बताया है. सीओ ने बताया कि शादाब अंतर्जनपदीय पशु तस्कर है और इसके खिलाफ कई थानों में चोरी के मुकदमें दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें:



प्रयागराज: यूपी में जंगलराज की टिप्पणी करने वाले शख्स के खिलाफ FIR रद्द, हाई कोर्ट का अहम फैसला


उत्तराखंड: बाजपुर में आंदोलन कर रहे किसानों और पुलिस में भिड़ंत, बैरिकैड पर ट्रैक्टर चढ़ाया