Criminal Arrested in Hamirpur: यूपी के हमीरपुर जिले के मौदहा में हाइवे पर एक टायर व्यापारी के ऊपर जानलेवा हमले का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने शातिर आरोपी को अपने शिकंजे में ले लिया है. एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर महेंद्र यादव नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. काफी समय से फरार चल रहे महेंद्र यादव पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. महेंद्र यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
टायर व्यापारी पर हमले का मामला 25 जून की शाम का है. मौदहा में हाइवे पर टायर शोरूम के मालिक अंकित शिवहरे पर उधार में टायर ना देने पर चार युवकों ने हमला कर दिया था. हमले में महेंद्र ने अंकित पर गोली चला दी थी. हालांकि हमले में अंकित बाल-बाल बच गए थे. पीड़ित अंकित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच के साथ आरोपी महेंद्र के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था. मगर वह पकड़ में नहीं आया. जिस पर पुलिस ने महेंद्र सिंह यादव के ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया.
तमंचा बरामद
एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि घटना के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमों के अलावा एसटीएफ को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. गुरुवार को कस्बे के नेशनल रोड मुर्गी फार्म के पास से उसे तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: