गोरखपुर: लूट के इरादे से व्‍यापारी को गोली मारकर हत्‍या करने वाले 8 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने लूट का असफल प्रयास किया था. इसके कुछ दिन बाद ही इसी गैंग ने मुखबिरी और रेकी के बाद एक ट्रेडिंग कंपनी के मुनीम से कंपनी के ही ड्राइवर की मुखबीरी से 32 लाख की लूट लिए थे. इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनकी पुलिस को तलाश है. पुलिस ने इनके पास से एक अवैध पिस्‍टल, चार तमंचा-कारतूस और लूट के रुपए से खरीदी गई आटो और बाइक भी बरामद किया है.


आठ आरोपी गिरफ्तार


गोरखपुर के पुलिस लाइन्‍स व्‍हाइट हाउस सभागार में डीआईजी/एसएसपी जोगिन्‍दर कुमार ने घटना का खुलासा किया. उन्‍होंने बताया कि क्राइम ब्रांच, चिलुआताल, पीपीगंज, रामगढ़ताल पुलिस और स्‍वाट टीम और स‍र्विलांस टीम की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्‍होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि शहर में लूट की घटना का अंजाम देने वाले फरेंदा की ओर जाने वाले हैं. इस सूचना पर पुलिस ने चिलुआताल के सिक्‍टौर रेलवे क्रासिंग के पास से 8 लुटेरों को गिरफ्तार किया.


लूट में असफल होने पर मुनीम को मार दी थी गोली


इन लुटेरों ने पूछताछ में कुबूल किया कि इनके गिरोह ने 31 दिसंबर को सिक्‍टौर रेलवे क्रासिंग के पास दोपहर में नौतनवां के एक व्‍यापारी को गोली मारने के बाद लूटने का असफल प्रयास किए थे. विरोध करने पर व्‍यापारी को गोली मार दी थी. घटना के बाद व्‍यापारी की मौत हो गई थी. लूट का प्रयास असफल होने पर वे लोग वहां से भाग गए थे. 9 जनवरी को तुलस्‍यान ट्रेडिंग कंपनी के मालिक मनीष तुलस्‍यान के ड्राइवर आकाश गुप्‍ता की मुखबीरी पर गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र में रुस्‍तमपुर के पास तुलस्‍यान ट्रेडिंग कंपनी के मुनीम उपेन्‍द्र मिश्रा से 32 लाख रुपए लूट लिए थे. इन लुटेरों ने रुपए आपस में बांट लिए थे.


लूट के पैसों से बाइक और आटो खरीदा


आकाश गुप्‍ता ने इस रुपए से पल्‍सर बाइक और एक आटो खरीदा था. वहीं, मनोज चौहान ने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार इस रुपए से बनवाई. जो रुपए बचे उसे अपने पास रख लिए. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध पिस्‍टल, चार तमंचा, छह कारतूस, चाकू, दो पल्‍सर, एक आपाचे, एक आटो, एक स्विफ्ट डिजायर और लूट का एक लाख 42 हजार रुपए बरामद किया है. हत्‍या और लूट के आरोप में पुलिस ने जिन आरोप‍ियों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान गोरखपुर के चिलुआताल थानाक्षेत्र के मोहरीपुर के मनोज चौहान, आकाश गुप्‍ता, मनोज साहनी को गिरफ्तार किया है.


इसके अलावा पुलिस ने गोरखपुर के गीडा के देईपार के सर्वेश वर्मा, चिलुआताल के नकहा नंबर एक के सर्वेश वर्मा, चिलुआताल के मोहरीपुर के सुनील चौहान, गोरखनाथ थानाक्षेत्र के मिर्जापुर पचपेड़वा के रहने वाले सन्‍नी चौहान, बेलघाट सडौली के विकास पाठक के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 302, 398, 504, 120बी के तहत चिलुआताल और आईपीसी की धारा 395 और 412 के तहत रामगढ़ताल थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है. पुलिस इनके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई करने के साथ इनकी हिस्‍ट्रीशीट भी खोल रही है. इनके गैंग को पंजीकृत भी किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें.


राम मंदिर निर्माण: निधि समर्पण अभियान कल से होगा तेज, दान दाताओं ने खोले अपने खजाने