फर्जी सेल्स टैक्स अधिकारी बन ट्रक वालों से करते थे वसूली, पुलिस ने पकड़ा शातिर गैंग
उन्नाव पुलिस ने फर्जी सेल्स टैक्स अधिकारी बनकर लूटपाट करनेवाले गैंग को 6 सदस्यों को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक ये हाईवे पर ट्रकवालों से लूटपाट करते थे।
उन्नाव, एबीपी गंगा। उन्नाव पुलिस ने एक व्यक्ति की सूचना पर फर्जी सेल टैक्स अधिकारियों के गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने बोलेरो सवार छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो कारतूस, एक चाकू, 3 मोबाइल के साथ ही नगदी भी बरामद हुई है, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, बताया जा रहा है कि आरोपी फर्जी सेल टैक्स अधिकारी बनकर ट्रकों से वसूली करते थे।
उन्नाव पुलिस को उस समय सफलता मिली जब हाथरस के रहने वाले रघुराज नाम के व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसके कंटेनर को बोलेरो सवार 6 लोगों ने रुकवाया और खुद को सेल टैक्स अधिकारी बताकर 500 रुपये वसूले। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद थाना आसीवन पुलिस ने मुरौव्वतपुर मोड़ के पास बोलेरो को पकड़ लिया। पुलिस ने बोलेरो सवार 6 फर्जी सेल टैक्स अधिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस, एक चाकू, 3 मोबाइल और नगदी बरामद की। एडिशनल एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांगरमऊ जाने वाले रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ लोग फर्जी सेल्स टैक्स अधिकारी बनकर अवैध वसूली कर रहे थे। जायसवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि इनके पास से बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी भी बरामद की गई है। एडिशनल एसपी ने कहा कि ये फर्जी तरीके से सेल्स टैक्स ऑफिसर बनकर वसूली करते थे, पुलिस अन्य आरोपियों के रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।