ग्रेटर नोएडा: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर गैंग, राहगीरों से मोबाइल लूटकर बुक करते थे ओला कैब..फिर देते थे वारदात को अंजाम
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक बेहद शातिर गैंग को पकड़ा है। ये गैंग चालाकी से ओला कैब बुक कर बड़ी वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस को जब इनकी कार्यशैली पता चली तो वेभी दंग रह गये
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा इकोटेक-3 की पुलिस ने चार ओला कैब लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। चारों शातिर किस्म के लुटेरे बताए जा रहे हैं। जो दिल्ली एनसीआर में लूट के मोबाइल से ओला कैब बुक कर उन्हें लूट लिया करते थे। बदमाशों का लूटपाट करने का तरीका अलग था। पहले गैंग बनाकर सुनसान स्थान पर राहगीरों से मोबाइल लूटा करते थे। उसके बाद उस लूट के मोबाइल से कैब बुक कर उन्हें हथियार के बल पर लूट लेते थे।
पुलिस की गिरफ्त में आये इन चारों बदमाशों पर लगभग दो दर्जन से अधिक लूटपाट के दिल्ली एनसीआर के थानों में मुकदमे दर्ज हैं। ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर गैंग बनाकर सुनसान स्थान पर राहगीरों से पहले लूटपाट किया करते थे। उसके बाद बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के लिए कैब की लूटपाट करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के चार मोबाइल, एक लूट की ओला कैब, दो अवैध तमंचे बरामद किये हैं। दिल्ली एनसीआर में लगातार कैब लूट की घटनाएं सामने आ रही थीं। कैब लुटेरे लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इन लुटेरों का लूटपाट करने का तरीका अलग था। ये बदमाश कैब को सस्ते दामों में अपनी अय्याशी के लिए बेच दिया करते थे। पुलिस ने बताया कि इनमें से कई लुटेरे पहले भी लूटपाट के मामलों में जेल जा चुके हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि यह गैंग बेहद शातिर है। राहगीरों से लूटे हुये मोबाइल से ओला कैब बुक किया करते थे। इसके पीछे वजह थी कि वे पुलिस की पकड़ में न आ सकें।