Muzaffarnagar Extortion Case: यूपी (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर में बेखौफ बदमाशों ने जिला पंचायत सदस्य के पति पर हमला किया है. बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य जरीन ने पति पर हमले का आरोप वांटेड अपराधियों पर लगाया है. जरीन का आरोप है कि उगाही का पैसा देने से मना करने पर कुछ वांटेड अपराधियों ने उनके पति पर हमला किया है. जरीन ने पुलिस से इसकी शिकायत भी की है.
जरीन ने हमले का आरोप अजीत मखियाली, सुमित और गौतम पर लगाया है. जरीन ने पुलिस से कहा कि रंगदारी ना देने पर तीनों अपराधियों ने पति पर हमला किया है. अगर इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तो मैं यूपी में नहीं रहूंगी.
वहीं, जिला पंचायत सदस्य की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की है. पुलिस का दावा है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: