मेरठ: मेरठ के कोतवाली क्षेत्र में दस दिन पहले हुई सर्राफ के साथ लूट के बाद पुलिस ने वांछित चल रहे दो बदमाशों मुठभेड़ में कोतवाली क्षेत्र के जिमखाना मैदान से गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग की, पुलिस ने भी अपने बचाव में कार्रवाई करते हुये जवाबी फायरिंग की. जिसमें दो बदमाशों को पकड़ लिया गया. दोनों बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. आरोपी पिछले काफी समय से लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
पुलिस मुठभेड़ में हत्थे चढ़े
छह दिसंबर को गोला कुआं के नजदीक बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी प्रमोद कुमार वर्मा के साथ 375 ग्राम आभूषण लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. मंगलवार रात करीब 10:30 बजे कोतवाली पुलिस चेकिंग अभियान में व्यस्त थी. तभी सूचना मिली कि सर्राफा कारोबारी से लूटपाट के आरोपी बदमाश क्षेत्र से गुजर रहे हैं. जैसे ही संदिग्ध बाइक सवार उधर पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख बदमाशों ने बाइक दौड़ा दी. जिमखाना मैदान के निकट बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए.
बरामद हुये लूट के आभूषण
एसपी सिटी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान राशिद और इरफान निवासी हापुड़ के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके पास से स्वर्ण आभूषण, लूटा गया बैग, पांच हजार रुपये नगद, दो तमंचे और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है. एसपी सिटी ने बताया कि प्रमोद वर्मा के पड़ोस में ही विष्णु नाम का एक युवक रहता है. वह भी सर्राफ़ा में छोटा-मोटा काम करता है. उसने काफी समय से प्रमोद पर नजर बनाई हुई थी. उसी ने योजना बनाई. जिस दिन प्रमोद आभूषण लेकर जा रहा था, विष्णु ने इन दोनों बदमाशों को प्रमोद के बारे में सूचना दे दी. सूचना मिलने के बाद दोनों बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया. फिलहाल दोनों बदमाशो. को घायल अवस्था मे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ के बाद ही इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें
बहराइच: बीजेपी पदाधिकारियों पर भड़के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कहे अपशब्द, वायरल हुआ वीडियो