नोएडा: एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार हुए तीन शातिर बदमाश, पुलिस की गोली से एक घायल
नोएडा में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया है.
![नोएडा: एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार हुए तीन शातिर बदमाश, पुलिस की गोली से एक घायल Police nabbed three criminals in noida after encounter नोएडा: एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार हुए तीन शातिर बदमाश, पुलिस की गोली से एक घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/04/2bbec2bbc2e8e8207b2dc9f0ffed56a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. दादरी थाना इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को अपने शिकंजे में ले लिया है. इस दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल भी हुआ है. गोली उसके पैर में लगी है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात थाना दादरी पुलिस ओमीक्रान- फर्स्ट के पास जांच कर रही थी. तभी एक कार में सवार कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए. शक होने पर पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया. कार में सवार लोगों ने इसके बाद पुलिस पर गोली चला दी. उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से एक आरोपी घायल हो गया. उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
चेकिंग के दौरान थाना दादरी क्षेत्र में लुटेरे बदमाशों से हुई मुठभेड़ में बदमाश अफजाल गोली लगने से घायल/गिरफ्तार व 02 बदमाश मेराजुद्दीन, असलम कांबिंग के दौरान गिरफ्तार। लूटी गई गाड़ी वैगनआर, अवैध हथियार बरामद।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 3, 2021
उक्त संबंध में @AdcpGreno द्वारा दी गई बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/Z4q6DaQ1Eg
पुलिस ने बताया कि बदमाशों का नाम अफजाल, मेराजुद्दीन और असलम है. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी हुई कार, तमंचा और चाकू बरामद किये हैं. ये बदमाश इससे पूर्व भी लूटपाट के मामलों में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में जेल जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
सीएम योगी बोले- पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है कोरोना, तीसरी लहर को आने से पहले ही कर लेंगे नियंत्रित
UP: बसपा से बिछड़े सभी बारी-बारी, पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के साथ शुरू हुआ था ये सिलसिला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)