बरेली. यूपी के बरेली जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कई वारदातों से पुलिस की नाक में दम करने वाला टॉप 10 बदमाश आखिर गिरफ्त में आ गया है. पुलिस ने थाना बिथरी चैनपुर इलाके से पप्पू उर्फ तसलीम को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से फायरिंग भी हुई. गोलीबारी में पप्पू और एक सिपाही भी घायल हुआ है. पुलिस ने उसके पास से कई हथियार बरामद किए हैं.


पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेई ने बताया कि बिथरी चैनपुर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि पप्पू किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की. थोड़ी देर बाद पप्पू बाइक पर आता दिखा और उसे रोकने की कोशिश की. पप्पू ने रुकने के बजाय पुलिस पर गोली चला दी और भागने की कोशिश की. पप्पू की गोली से एक सिपाही घायल हो गया. वहीं पुलिस की गोलीबारी में वो भी घायल हो गया. गोली लगने से वो जमीन पर गिर पड़ा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.





डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज
पुलिस ने बताया कि पप्पू के खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. पुलिस को बदमाश के पास से 24 चाबियों का एक गुच्छा मिला. इसके अलावा एक दर्जन जिंदा कारतूस, अवैध तमंचा और बिना नंबर प्लेट की अपाचे बाइक मिली है. पप्पू बिथरी चैनपुर थाने से लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को इसकी सरगर्मी से तलाश थी.


ये भी पढ़ें:



यूपी: जेई पर 10 साल तक 50 बच्चों से यौन शोषण का आरोप, सीबीआई ने किया पत्नी को गिरफ्तार


अजय कुमार लल्लू का आरोप, 'गाय बचाओ-किसान बचाओ' पदयात्रा निकालने पर मुझे घर में किया कैद