गाजियाबाद: बीजेपी विधायक के रिश्तेदार की हत्या के आरोप में दो भाड़े के हत्यारे और एक अन्य गिरफ्तार
गाजियाबाद में बीजेपी विधायक के मामा की हत्या के सिलसिले में दो शार्प शूटर पकड़े गये हैं. पुलिस अधिकारी की माने तो इस वारदात को भाड़े के हत्यारों ने अंजाम दिया.
गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने बीजेपी विधायक अजित पाल त्यागी के मामा की हत्या के आरोप में भाड़े के दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि इन दोनों के अलावा पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि उस पर नौ अक्टूबर को हुई हत्या में दोनों शार्पशूटरों को हथियार मुहैया कराने का आरोप है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई गिरफ्तारी
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान विपिन मिश्रा और अर्पण चौधरी के तौर पर हुई है. हथियार आपूर्ति करने वाले की पहचान मनोज शर्मा के तौर पर की गई है. एसएसपी ने बताया कि तीनों को अपराध स्थल के पास कुछ सीसीटीवी कैमरे में कैद गोलीबारी की घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.
गौरतलब है कि मुराद नगर से भाजपा विधायक अजित पाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी की नौ अक्टूबर को दो बाइक सवार बदमाशों ने उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह शहर के लोहिया नगर में ऑफिसर्स कॉलोनी के एक पार्क में सुबह की सैर कर रहे थे.
ये भी पढ़ें.
प्रयागराज: शातिर इंजीनियर रामभवन करता था तीन मोबाइल फोन और तीन ईमेल आईडी का इस्तेमाल, CBI खोलेगी राज