प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में बुधवार को पुलिस के आला अफसरों ने अनूठा मॉक ड्रिल किया. इस मॉक ड्रिल के दौरान स्कूटी पर एडीजी और आईजी निकले. मॉक ड्रिल का मकसद पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी को जांचना था. लिहाजा, स्कूटी पर सवार होकर ये अधिकारी मुस्तैदी परखने के लिए शहर में निकले.
स्कूटी चोरी होने की दी सूचना
वहीं, पुलिस कंट्रोल रूम को अपनी स्कूटी चोरी होने की सूचना देकर खुद उसी स्कूटी से करीब एक घंटे एडीजी और आईजी घूमते रहे. बता दें कि, इस दौरान एक घंटे बाद शाहगंज इलाके में अफसरों द्वारा चलाई जा रही स्कूटी रोकी गई. ये स्कूटी एडीजी प्रेम प्रकाश चला रहे थे. जबकि, आईजी केपी सिंह पीछे बैठे हुए थे. अपनी पहचान छिपाने के लिए अफसरों ने सिर पर हेलमेट और चेहरे पर मास्क पहना हुआ था.
पुलिस कर्मियों को मिला इनाम
स्कूटी रोकने वाले पुलिस कर्मियों को दो हजार रुपये के इनाम से नवाजा गया. वहीं, बाकी जगहों के पुलिस कर्मियों को जमकर फटकार भी लगाई गई. इस दौरान अफसरों ने शहर में पुलिस कर्मियों की सक्रियता परखने के साथ ही हालात का भी जायजा लिया. अधिकारी स्कूटी पर आम नागरिकों की तरह घूमते नजर आए.
ये भी पढ़ें: