Night Curfew in Lucknow: कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस सख्त, देर रात सड़कों पर उतरे अधिकारी
यूपी की राजधानी लखनऊ में नाइट कर्फ्यू के पहले दिन पुलिस अधिकारी सड़कों पर दिखाई दिए. अधिकारियों ने फोर्स के साथ हालात का जायजा लिया.
लखनऊ. यूपी में भी कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण प्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. राजधानी लखनऊ में भी रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. राजधानी में संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पुलिस भी सख्त हो गई है. नाइट कर्फ्यू के पहले दिन सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स दिखाई दी. पुलिस बल के साथ जेसीबी के जवान भी थे.
नाइट कर्फ्यू के दौरान पुलिस लोगों को जागरुक कर रही है. पुलिस ने लोगों को बताया कि इस दौरान शहर में किस तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने हजरत गंज, महानगर, अलीगंज, गुडंबा इलाकों का जायजा लिया. पुलिस अधिकारीयों ने कर्फ़्यू का सख्ती से पालन कराने की हिदायत भी दी.
उत्तर प्रदेश: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है।
ADCP सेंट्रल लखनऊ ने बताया, "हमारे उच्च अधिकारी इस वक़्त सड़कों पर हैं। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। लोग अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें" pic.twitter.com/dJCWyra14i — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2021
लखनऊ में मिले 2369 नए संक्रमित बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड संख्या में 8490 नए संक्रमित सामने आने के बाद लखनऊ में 2369 नए संक्रमित मिले हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है. टेस्टिंग की क्षमता बढ़ायी गयी है. प्रदेश में अब तक कुल 3,61,47,340 सैम्पल की जांच की गयी है, जिसमें पिछले 24 घंटे 8,490 नये मामले आये हैं.
इनमें 50 प्रतिशत से अधिक केस लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर से आये हैं. यहां पर 39,338 कोरोना के एक्टिव मामले में से 22,904 लोग होम आइसोलेशन में हैं. निजी चिकित्सालयों में 770 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: