वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पंचायत चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. चुनाव के सिलसिले में एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत भी की. पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


एसपी ग्रामीण की सलाह
उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को चुनाव में प्रचार के लिए अगर चारपहिया वाहन का इस्तेमाल करना है तो उसकी अनुमति लेनी होगी. उन्होंने कहा कि जितने वाहनों की अनुमति मिलेगी उसी से प्रचार-प्रसार किया जाएगा. अगर बिना अनुमति के एक भी वाहन लेकर दिखे तो ऐसे प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी साथ ही वाहन भी जब्त कर लिया जाएगा.


जिला प्रशासन मुस्तैद
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है. वोट के बदले में लालच देने वाले प्रत्याशियों की सूचना पर पुलिस जेल भेजना का काम करेगी. पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका के चलते पुलिस ने अशांति फैलाने वालों को लाल कार्ड भी उलब्ध कराया है.


बता दें कि कल कल मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में मतदान होगा.


ये भी पढ़ें:


Panchayat Elections 2021: दूसरे चरण का मतदान कल, लखनऊ और वाराणसी समेत इन 20 जिलों में होगी वोटिंग


Coronavirus in UP: 24 घंटे में मिले 27,357 नए मरीज, 120 लोगों की हुई मौत