जालौन. ‘सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा’ का नारा देने वाली यूपी पुलिस का बर्बर चेहरा देखने को मिला है. उरई कोतवाली क्षेत्र के बघौरा में एक महिला ने पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि एक दर्जन पुलिसकर्मी घर में घुसे और परिवार के सभी लोगों के साथ मारपीट की. पीड़ित महिला ने बताया कि उसके परिवार का विवाद एक सिपाही से हुआ था. इस विवाद के बाद सिपाही पुलिसकर्मियों संग घर में घुसा और मारपीट की.
मामूली विवाद पर हुआ झगड़ा
महिला ने जानकारी देते हुए कहा कि कार सवार परिवार ने गाड़ी निकालने के लिए अंडे वाले से ठेले को साइड हटाने को कहा था. इसी ठेले पर बिना वर्दी के पुलिस का सिपाही भी अंडा खा रहा था. ठेला हटाने को लेकर कार सवार लोगों का अंडेवाले से विवाद हो गया. इस पर सिपाही अंडे वाले की तरफ से उन लोगों के साथ झगड़ा करने लगा.
सिपाही कार सवार लोगों से उलझ गया और हाथापाई पर उतर आया. हाथापाई को देखकर कार में सवार महिलाएं भी बीच-बचाव करने लगी. इस दौरान सिपाही ने एक महिला के साथ गलत हरकत कर दी. यह देख परिवार के लोगों ने सिपाही की पिटाई कर दी.
घर में घुसकर मारपीट का आरोप
महिला ने आरोप लगाया कि पिटाई से नाराज सिपाही कोतवाली के एक दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ उनके घर जा पहुंचा और बर्बरता की सारी हदें पार कर दी. पुलिसकर्मियों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने बच्चों, महिलाओं को भी नहीं बख्शा. परिवार के पुरुषों के अलावा महिलाओं को भी पकड़कर कोतवाली ले गये. पुलिस ने 5 महिलाओं समेत 11 लोगों के ऊपर गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया और पांच को जेल भेज दिया.
बचाव में आए बीजेपी विधायक
मामले का पता जब स्थानीय विधायक को लगा तो वो परिवार के समर्थन में उतर आए. बीजेपी विधायक गौरीशंकर वर्मा परिवार से मिलने पहुंचे. विधायक ने बताया कि पुलिस ने परिवार के साथ बहुत बर्बरता की है.
वहीं सीओ सदर सन्तोष कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की थी जिसको लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: