फतेहपुर: वीकेंड लॉकडाउन पर पुलिस की सख्ती, सड़कों पर रही मुस्तैद, नियमों का पालन करने की अपील
यूपी के फतेहपुर में लॉकडाउन नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस रात आठ बजे ही सड़कों पर उतर गई थी. पुलिस ने सभी दुकानों और बाजारों को बंद करा दिया.
फतेहपुर. यूपी में आज वीकेंड लॉकडाउन है. हमीरपुर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस रात आठ बजे ही सड़कों पर उतर गई थी. पुलिस ने बीती रात ही सभी दुकानों और बाजारों को बंद करा दिया. साथ ही भारी पुलिस बल के साथ एसपी, एएसपी व सीओ ने शहर का भ्रमण कर लोगों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन किए जाने की अपील की है.
पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि वीकेंड लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बिना मास्क पहली बार पकड़े जाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना और दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है. शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे. साप्ताहिक बंदी के दौरान चिकित्सा व स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सेवाएं एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रहेगी.
आज पूरे यूपी में लॉकडाउन
यूपी सरकार ने 15 मई तक हर रविवार को लॉकडाउन लगाने का एलान किया है. शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक लगभग 35 घंटे तक संपूर्ण लॉकडाउन इस दौरान जरूरी सेवाओं रोक नहीं रहेगी. संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावित इलाकों में इन 35 घंटे तक प्रदेश में प्रशासन सैनिटाइजेशन भी करवाएगी.
ये भी पढ़ें: