(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aligarh News: अलीगढ़ में बीमार बंदर के लिए देवदूत बने पुलिसकर्मी, इलाज कराकर दिया जीवनदान
UP News: अलीगढ़ में पुलिसकर्मियों का पशु प्रेम देखने को मिला है. एक बंदर बीमार हो जाने के कारण थाने जा पहुंचा और सीढ़ियों पर बेहोश हो गया. पुलिस कर्मियों ने चिकित्सक को बुलाकर उसका इलाज कराया.
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसके बाद हर कोई अलीगढ़ पुलिस की तारीफ कर रहा है. यूपी पुलिस के जवानों के द्वारा पशु प्रेम की यह तस्वीर लोगों को अपना दीवाना बना रही है. एक बंदर बीमार हो जाने के कारण थाने जा पहुंचा और सीढ़ियों पर बेहोश हो गया. पुलिस कर्मियों ने आनंद फानन में इस बंदर का उपचार शुरू कराया. इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी को मौके पर बुलाया गया.
पशुचिकित्साधिकारी ने बंदर का इलाज किया. इस दौरान दिनेश व अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा इस बंदर को टावल में लपेटकर कई घंटे तक रखा लेकिन बंदर को कोई फायदा नहीं हुआ तो एक बार फिर दुबारा पशु चिकित्साधिकारी की टीम को मौके पर बुलाया गया. कई घंटे चले इलाज के बाद बंदर में फुर्ती नजर आई है. बंदर भी पूरे तरीके से दुरुस्त नजर आया और थाने के चारों ओर ही टहलता हुआ नजर आया.
लोग पुलिस कर्मियों की कर रहे सराहना
यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल होती हुई नजर आ रही है. पहली तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है मूर्छित अवस्था में पड़ा हुआ यह बंदर बीमार नजर आ रहा था लेकिन जैसे ही इस पर पुलिसकर्मी की नजर पड़ी तो पुलिसकर्मी पर रहा नहीं गया. पुलिसकर्मी के द्वारा बंदर को अपने पास बिठाते हुए उसका इलाज शुरू कर दिया . फिर भी जब तबीयत ठीक नहीं हुई तो पुलिसकर्मी के द्वारा इसकी सूचना पशु चिकित्सा अधिकारी को दी. तब कहीं जाकर इस बंदर का इलाज हो पाया है.
पूरे मामले को लेकर पशु चिकित्सालय के डॉक्टर धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि बारिश की वजह से बंदर भीग जाने के कारण उसको कुछ परेशानियां हुई थी. बंदर की बीमारी को लेकर पुलिसकर्मियों के द्वारा उन्हें सूचना देकर बंदर का इलाज कराया है. बंदर काफी दिन से भूखा होने व भीग जाने की वजह से वह बीमार हुआ था. बंदर को पुलिसकर्मियों के द्वारा दूध अन्य सामान खिलाने के बाद कुछ इंजेक्शन उनके द्वारा लगाए गए हैं. अब बंदर को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है.
पूरे मामले पर कोतवाल इगलास देवेंद्र सिंह ने बताया कि थाने में एक बंदर मूर्छित अवस्था में पड़ा हुआ था जिसको लेकर पुलिस कर्मियों के द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाकर इलाज कराया गया. अब बंदर पूरी तरह स्वस्थ्य है. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर बंदर का इलाज करने की जब तस्वीर वायरल हुई तो हर कोई इगलास पुलिस को देवदूत कहता हुआ नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर युवती से अलग-अलग जगहों पर रेप, मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर हुई थी दोस्ती