नई दिल्ली, एबीपी गंगा। नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान की जुर्माना राशि नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। नए कानून में ट्रैफिक रूल तोड़ने पर जुर्माना राशि को करीब 20 गुना तक बढ़ा दिया गया है। ट्रैफिक चालान की खबरों के बीच आजकल एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ये वीडियो एक पुलिसकर्मी का है जिसमों वो बता रहे हैं कि 22 हजार रुपये के चालान को कैसे 400 में निपटा सकते हैं। पुलिसकर्मी सुनील संधू ने करीब 15 मिनट का वीडियो बनाया है।


पुलिसकर्मी सुनील संधू इस वीडियो में जुर्माना राशि के बारे में बता रहे हैं। इस वीडियो में वो चालान से संबंधित और भी कई जानकारियां दे रहे हैं। सुनील संधू ने इस वीडियो में बताया, 'ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) नहीं होने पर 5 हजार रुपये, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने पर 10 हजार रुपये और इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट खो जाने पर 2 हजार रुपये का चालान लगता है।' ऐसे ही एक-एक कर सुनील चालान राशि बता रहे हैं। इस वीडियो में वो बताते हैं कि अगर भारी-भरकम चालान हो भी जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल, जागरुकता की कमी के कारण लोग जुर्माने की पूरी राशि जमा करा देते हैं जबकि इससे बचा जा सकता है।


सुनील संधू ने बताया, 'अगर भारी जुर्माना हुआ है तो परेशान नहीं हों, आप संबंधित कार्यालय में जाकर भारी चालान की राशि को कम पैसों में भी निपटा सकते हैं। जैसे अगर आप वाहन से संबंधित जरूरी डॉक्यूमेंट्स घर पर भूल गए हैं और चालान कट गया है तो आप भारी चालान को कम करके महज 100 रुपये में निपटा सकते हैं।'


संधू ने बताते हैं, 'नियमों की अनदेखी के चलते जिनका भी चालान कटा है उनके पास अपने चालान का भुगतान करने के लिए 15 दिन का समय होता है। वो इन 15 दिन के अंदर संबंधित अधिकारियों को डॉक्यूमेंट्स दिखा सकते हैं। ऐसे में उनको पूरा जुर्माना नहीं देना होगा। जिन डॉक्यूमेंट्स के लिए जुर्माना हुआ उन्हें दिखाकर महज 100 रुपये देकर जुर्माना निपटाया जा सकता है।'




सुनील संधू ने आगे बताया कि चालान राशि यातायात के नियमों के पालन के लिए है जिससे दुर्घटना कम हों। संधू ने कहा कि अगर ड्राइविंग के दौरान आपके पास डीएल, आरसी, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस नहीं है तो नए नियम के मुताबिक आपका चालान 22 हजार रुपये का बनेगा। अगर आप 15 दिन के अंदर अधिकारियों को ये सभी डॉक्यूमेंट दिखा देते हैं तो आपको मात्र 100-100 रुपये देने होंगे। सभी चार चीजों को लेकर अगर चालान कटता है आपको सिर्फ 400 रुपये चुकाकर बच सकते हैं। बतादें कि इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।