उत्तराखंड: 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर सब कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं पुलिस कर्मी, पढ़ें खबर
सुबोध उनियाल से पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे मामले के समाधान को लेकर विचार किया गया.
![उत्तराखंड: 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर सब कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं पुलिस कर्मी, पढ़ें खबर Police personnel waiting for report of the sub committee regarding the demand of 4600 grade pay dehradun uttarakhand ann उत्तराखंड: 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर सब कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं पुलिस कर्मी, पढ़ें खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/21/c1111cebb2591ea02c87fde8bd9473d0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Police Personnel Grade Pay: उत्तराखंड में पुलिसकर्मी अब 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर सब कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज सब कमेटी के अध्यक्ष सुबोध उनियाल और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के बीच बातचीत हुई. जिसमें, पुलिस कर्मियों को लाभ देने पर सकारात्मक रूप से बातचीत की गई.
विवाद को खत्म करने की कोशिश में है सरकार
उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों के परिवारों का आंदोलन कार्यक्रम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें 25 जुलाई को परेड ग्राउंड में पुलिसकर्मियों के परिवारजनों के आंदोलन की जानकारी दी जा रही है. यही नहीं समय-समय पर पुलिसकर्मियों के भी आंदोलन में उतरने की खबरें वायरल होती रही हैं. इन्हीं सब बातों को देखते हुए सरकार पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे को लेकर खड़े हुए विवाद को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिशों में है. इसी पर विचार के लिए बनाई गई सब कमेटी पुलिसकर्मियों के ग्रेड मामले पर बीच का रास्ता खोज रही है.
रास्ता खोजा जा रहा है
सब कमेटी के अध्यक्ष सुबोध उनियाल से आज पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे मामले के समाधान को लेकर विचार किया गया. खबर है कि इसमें पुलिसकर्मियों के प्रमोशन का रास्ता खोजा जा रहा है ताकि उनके ग्रेड पे में भी बढ़ोतरी की जाए और पुलिसकर्मियों को कुछ हद तक इसका फायदा दिया जाए.
पुलिसकर्मियों को सरकार पर भरोसा होना चाहिए
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के बीच हुई बातचीत के बाद सुबोध उनियाल ने कहा कि पुलिसकर्मियों को सरकार पर भरोसा होना चाहिए. सरकार पूरी गंभीरता के साथ उनकी समस्याओं को लेकर विचार कर रही है और जल्द ही इस पर सब कमेटी की अगली बैठक भी बुलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि एक अनुशासित फोर्स होने के नाते पुलिसकर्मी ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जो इस फोर्स की छवि खराब करे.
पूरी गंभीरता से चिंतन किया जा रहा है
इस मामले पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी पुलिसकर्मियों पर पूरा भरोसा जताते हुए उनके कोई गलत कदम नहीं उठाने की बात कही. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे की समस्या को लेकर पूरी गंभीरता से चिंतन किया जा रहा है और जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.
नुकसान को कम करने की कोशिश
बता दें कि, छठे वेतनमान के तहत 4600 ग्रेड पे आने वाले पुलिसकर्मियों का सातवें वेतनमान में ग्रेड पे घटाकर 2800 किया गया है इससे नाराज पुलिसकर्मी लगातार सरकार से 4600 ग्रेड पे की मांग कर रहे हैं. हालांकि, उनकी ये मांग पूरी करना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है. लेकिन, सरकार कुछ हद तक पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे में हुए नुकसान को कम करने की कोशिश में विचार कर रही है.
ये भी पढ़ें:
गाजियाबाद: पुराने विवाद में सरेआम बेरहमी से की गई युवक की पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)