गोरखपुर गैंगरेप में पुलिसवालों का नहीं था हाथ, इन्होंने रची थी साजिश
गोरखपुर के एसएसपी सुनील कुमार गुप्ता ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई भी पुलिसवाला शामिल नहीं था। इस वारदात को मेडिकल फील्ड से जुड़े दो लोगों ने अंजाम दिया था।
गोरखपुर, एबीपी गंगा। जिले में बीते गुरुवार को एक युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गैंगरेप में वर्दीवाले शामिल नहीं थे। इस वारदात को मेडिकल रिप्रजेंटेटिव ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया था। गोरखपुर के एसएसपी सुनील कुमार गुप्ता ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई भी पुलिसवाला शामिल नहीं था। इस वारदात को मेडिकल फील्ड से जुड़े दो लोगों ने अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी की रात हुई घटना की जानकारी पुलिस को 14 फरवरी को हुई। पुलिस ने तत्काल टीम का गठन कर होटल को चिह्नित कर लिया। कैंट इलाके के होटल आदर्श पैलेस के कमरा नंबर 108 की गहनता से छानबीन के बाद उसमें रुका युवक भी सीसीटीवी में पुलिस को दिखाई दे गया। आरोपी की पहचान कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई।
इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि गैंगरेप की घटना में शामिल दूसरा युवक गोरखनाथ इलाके के हड़हवा फाटक के पास पल्सर बाइक से गुजरने वाला है। जानकारी हाथ लगते ही पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। पुलिस ने फाटक के पास सघन चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को देख एक युवक पल्सर बाइक से भागने लगा। पुलिस ने शख्स को फौरन गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। गिरफ्तार शख्स का नाम आलोक कुमार है और वो बलिया का रहने वाला है। पुलिस फिलहाल दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि आलोक गोरखपुर के शाहपुर इलाके किराए के कमरे में रहता है।
क्या है मामला? पीड़ुत युवती शादीशुदा है और वो शाहपुर की रहने वाली है। पीड़िता के मुताबिक वो अपनी मां और परिजनों के साथ इलाज कराने पहुंची थी। 13 फरवरी की रात वो मां के साथ बहन के घर गई थी। वहां से वो पैदल ही लौट रही थी। इसी दौरान गोरखनाथ इलाके में दो वर्दीवालों ने उसे मोटरसाइकिल पर जबरन बिठा लिया और रेलवे स्टेशन के सामने होटल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने आरोपी के पास से पल्सर बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है।