देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी में करीब 80 लोगों के साथ फ्लैट खरीदने में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. फिलहाल, इस मामले में पुष्पांजलि रिएल्मस एंड इंफोटेक कम्पनी के मालिक दीपक मित्तल ओर उनकी पत्नी के साथ कम्पनी में शेयर होल्डर्स की भी दिक्कतें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. मामले में पुलिस अब गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी में है.


डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि फरार दीपक मित्तल की कम्पनी पर 3 मुकदमे दर्ज हैं. इनपर गिरोह बनाकर लोगों का पैसा हड़पने का आरोप है. जिसमें बिल्डर ने करीब 50 करोड़ रुपये निवेशकों से लेकर लॉकडाउन से पहले ही विदेश फरार हो गया था.


ऐसे राहत देने की तैयारी
वहीं पुलिस का कहना है कि अब मित्तल के पार्टनर और मित्तल के पिता, जिनके पास कम्पनी का वित्तीय अधिकार है, उनसे बातचीत कर पुष्पांजलि के निवेशकों को राहत देने की भी बात कह रही है. साथ ही प्रोजेक्ट को किसी अन्य बिल्डर के माध्यम से भी पूरा किया जा सकता है. जिसके चलते निवेशकों को बड़ी राहत मिल सकती है.


ये भी पढ़ेंः


कानपुरः दबंगों ने जमीनी विवाद में पिता-पुत्र पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, हालत गंभीर

हाथरस के पीड़ित परिवार को संजय सिंह ने दिया न्यौता, कहा- मैं अपने आवास पर साथ रखने को तैयार