बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की पत्नी की जमीन जब्त करने की तैयारी में जुटी पुलिस, संपत्तियों का जुटा रही है ब्यौरा
उत्तर प्रदेश पुलिस बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी पर नकेल कसने की तैयारी में जुट गया है. पुलिस मुख्तार की पत्नी अफ्शा अंसारी की जमीन जब्त करने की तैयारी कर रही है.
बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी के नाम से खरीदी गई हुसैनगंज स्थित जमीन को जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है. दरअसल, आजमगढ़ में मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है जिसके तहत पुलिस उसकी अवैध कमाई से खरीदी गई संपत्तियों का ब्यौरा जुटा रही थी. छानबीन में पता चला कि मुख्तार ने राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज में अपनी पत्नी के नाम से बेशकीमती जमीन कौड़ियों के भाव खरीदी थी.
गलत तरीके से बेजी गई जमीन
आजमगढ़ पुलिस ने बीते दिनों डीएम अभिषेक प्रकाश से संपर्क कर जमीन का ब्यौरा दिया और उससे संबंधित रिकॉर्ड जुटाए. करीब 9000 वर्ग फुट जमीन विधानसभा मार्ग पर है और उस पर 1960 से हिंदुस्तान पेट्रोलियम का पंप बना हुआ है. इस पंप की 2000 वर्ग फुट के आसपास जमीन मुख्तार की पत्नी के नाम पर है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जमीन नजूल की है. जमीन जिस व्यक्ति के नाम पर है, उसने वर्ष 2007 में गलत तरीके से एक हिस्सा मुख्तार अंसारी की पत्नी को बेच दिया था.
पेट्रोल पंप की एक मशीन अफ्शा अंसारी की जमीन पर चल रही है. हालांकि, लीज डीड में कहीं भी मुख्तार अंसारी की पत्नी का जिक्र नहीं है. आजमगढ़ पुलिस ने मुख्तार की जमीन के हिस्से की नाप जोख कर ली है और जल्द उतना हिस्सा सील करके उसकी कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले प्रशासन मुख्तार अंसारी के ऊपर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर चुका है. प्रशासन की इस तैयारी का प्रभाव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 पर भी पड़ेगा.
यह भी पढ़ें:
सीएम योगी बने गोरखपुर में पन्ना प्रमुख, चुनाव के पहले बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की तैयारी