यूपी पुलिस के सिपाही के साथ की गई धक्का-मुक्की, शरारती तत्वों ने छीन लिया वायरलेस सेट
दोनों पक्षों में विवाद की सूचना पर यूपी 100 के सिपाही नरेश चंद्र अत्री और होमगार्ड रामयश यादव गांव पहुंचे। इसी दौरान सुलखान ने विपक्ष का साथ देने का आरोप लगाते हुए सिपाही के साथ धक्का-मुक्की कर दी।
इटावा, एबीपी गंगा। दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर गांव लालपुरा पहुंचे यूपी 100 के सिपाही को लोगों ने घेर लिया। पक्षपात का आरोप लगाते हुए वायरलेस सेट और एमडीटी (मोबाइल डाटा टर्मिनल) छीनकर धक्का-मुक्की की। जानकारी पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सिपाही को भीड़ से बचाया। इसके बाद वायरलेस सेट और एमडीटी को बरामद किया।
दो पक्षों में हुआ विवाद
गांव खुशहालपुर निवासी श्रीनारायण पुत्र मुलायम सिंह ग्राम लालपुरा के पास अपने खेत में पानी लगाने गए थे। आरोप है कि लालपुरा निवासी मलखान सिंह पुत्र जयप्रकाश नशे की हालत में आए और अभद्रता करने लगे। विरोध पर मारपीट की और सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया। उधर मलखान के चचेरे भाई सुलखान ने खुशहालपुरा के श्रीनारायण, राजेंद्र, रविद्र पुत्र मुलायम सिंह पर घर में घुसकर मारपीट करने और तीन अंगूठी और बहन की अंगूठी, मंगलसूत्र लूटने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया।
मौके पर पहुंची पुलिस
दोनों पक्षों में विवाद की सूचना पर यूपी 100 के सिपाही नरेश चंद्र अत्री और होमगार्ड रामयश यादव गांव पहुंचे। इसी दौरान सुलखान ने विपक्ष का साथ देने का आरोप लगाते हुए सिपाही के साथ धक्का-मुक्की कर दी। शरारती तत्वों ने भी सिपाही को घेर लिया और वायरलेस सेट और एमडीटी छीन लिया। इसकी जानकारी पर थाना प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और सिपाही को भीड़ से बाहर निकाला।