Mau Conversion: यूपी के मऊ (Mau) जिले में प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहे धर्मांतरण (Conversion) के खेल का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस (UP Police) ने छापेमारी कर धर्मातरण करने के आरोप में कई लोगों को हिरासत में लिया है. कहा जा रहा है कि चंगाई प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा था. विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी. हिंदू संगठन की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की और कई लोगों को हिरासत में लिया.
प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराने का मामला सरायलखंसी थाना इलाके के मुंगेरसर गांव का है. मुंगेरसर में चंगाई प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान हिंदू संगठन ने पुलिस से शिकायत की. संगठन ने बताया कि प्रार्थना सभा के जरिए लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
खाद की कमी को लेकर बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव, पिता मुलायम ने लिखी केंद्र को चिट्ठी
सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया. हालांकि, पुलिस को देखकर कई लोग मौके से फरार भी हो गए. पुलिस सूचना और पहचान के आधार पर अन्य लोगों को ढूंढ रही है. मौके पर मौजूद लोगों का चंगाई को लेकर अपना-अपना तर्क है. लोग इससे रोग ठीक होने का दावा कर रहे हैं.
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
वहीं, पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही इस चंगाई प्रार्थना सभा के पीछे की मंशा का भी जानने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें: