मेरठ. मेरठ के सरधना में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई घरों से भारी मात्रा में पटाखे व विस्फोटक सामान बरामद किया है. बता दें कि गुरुवार को भी एक मकान में भयंकर विस्फोट हुआ था. इस हादसे में कांग्रेस नगर अध्यक्ष कासिम खान समेत दो लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. विस्फोट इतना भयंकर था कि आसपास के आधा दर्जन से ज्यादा मकानों की छत उड़ गई थी. इससे लोगों का काफी नुकसान हुआ था.


गैस सिलेंडर फटने से हुआ था हादसा


वहीं, पुलिस जांच में सामने आया था कि गैस सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ. लेकिन क्षेत्र के कई मकानों में पटाखे भी मिले थे. इसी के चलते पुलिस ने आज क्षेत्र में छापामारी की है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखे व विस्फोटक सामान बरामद किया है. पटाखे इतनी मात्रा में बरामद हुए कि उन्हें टेंपू में लादकर ले जाना पड़ा.


ये कार्रवाई एसडीएम अमित कुमार व सीओ आरपी शाही के नेतृत्व में की गई. टीम ने मोहल्ला मंडीचारान भटवाड़ा व नई बस्ती में दबिश देकर पटाखे व विस्फोटक सामान बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. एसडीएम अमित कुमार भारतीय का कहना है कि अन्य जगहों पर भी कार्रवाई जारी है.


ये भी पढ़ें.


प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे ने महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए शुरू किया 'मेरी सहेली' अभियान, जानें- क्या है खास