मेरठ: टेंट हाउस में छापेमारी के दौरान मिला पटाखों का जखीरा, लाखों रुपये का सामान जब्त
मेरठ में एक टेंट हाउस में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया जा रहा था. पुलिस को खबर मिलने के बाद छापेमारी की गई तो लाखों रुपये के पटाखे जब्त किये गये.
मेरठ: दीपावली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है. पटाखों के अवैध रूप से भंडारण के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. स्थानीय पुलिस ने एक सूचना के बाद पीके टेंट हाउस पर छापेमारी की, जिसमें लाखों रुपये के अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया गया.
टेंट हाउस में अवैध पटाखों का जखीरा
दरअसल आज लालकुर्ती पुलिस को सूचना मिली कि छोटे बाज़ार स्थित पीके टेंट हाउस में अवैध रूप से पटाखों का जखीरा जमा करके रखा गया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त किए हैं. इससे पहले भी एक बेकरी में इसी तरह पटाखों का जखीरा बरामद किया गया था.
गौरतलब है कि सरधना में जिस तरह से एक मकान में विस्फोट हुआ था, उसमें भी पटाखों को स्टॉक करने की बात सामने आ रही है. जिसमें एक कांग्रेस नेता समेत दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. हालांकि पुलिस के अनुसार विस्फोट के पीछे सिलेंडर का फटना बताया जा रहा था.
वहीं, उससे सबक न लेते हुए अभी भी पटाखों को जमा करने का सिलसिला लगातार जारी है. मौके से पीके टेंट का मालिक फरार हो गया है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें.
कौशांबी: पत्नी के अवैध संबंध के रास्ते रोड़ा बनने पर युवक की हत्या, 25 दिन बाद कुएं से मिला शव