UP Police Action: यूपी पुलिस को फतेहपुर में बड़ी कामयबी हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री में निर्मित इन अवैध हथियारों को विधानसभा चुनाव 2022 में खपाने की योजाना बनाई गई थी. पुलिस ने अपने इस रेड में 14 निर्मित, 2 अर्धनिर्मित तमंचे बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने एक शातिर अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी पर पहले से भी कई मुकदमें में आरोपी था.
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
फतेहपुर जिले में आगामी विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था खराब करने को लेकर एक शातिर अपराधी द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री में असलहा बनाया जा रहा था. जिसका मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में बने अधबने तमंचा व असलहा बनाने के उपकरण बरामद करते हुए शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी पर गुंडा एक्ट सहित 21 मुकदमा दर्ज है. जिसका खुलासा पुलिस ने किया है.
खण्डहर में चल रही थी अवैध फैक्ट्री
एसपी राजेश कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के धानेमऊ गांव के पास एक खण्डहर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी मुखबिर ने पुलिस को दी. जिस पर बिंदकी कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव व एसओजी टीम प्रभारी विनोद मिश्रा ने टीम के साथ छापेमारी कर मौके से 14 बने तमंचा व दो अर्धनिर्मित तमंचा सहित शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया है. पकड़ा गया चुन्नू पाल पुत्र सुंदर पाल निवासी अडार हुसैनगंज जिसके खिलाफ हुसैनगंज थाना में 21 मुकदमा पहले से दर्ज है. यह शातिर अपराधी 6 बार जेल जा चुका है और जेल से छूटने के बाद जिले के अलग अलग जगह जंगल व खण्डहर में अवैध शस्त्र बनाने का काम करते है पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की एसपी ने घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: