नोएडा: नोएडा फेस 2 थाना क्षेत्र के सेक्टर 93 स्थित एटीएस सुसाइटी में चल रही पार्टी पर देर रात पुलिस ने छापा मारकर पार्टी करने वाले 6 युवतियों सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. रात के समय यह लोग बिना परमिशन के लॉकडाउन का उल्लंघन करके पार्टी कर रहे थे. पुलिस ने 9 पुरुष और 6 महिलाओं को मौके से गिरफ्तार किया है. इनमे से एक महिला विदेशी बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से विदेशी ब्रांड की शराब, हुक्का सहित कई तरह के नशीले पदार्थ बरामद किये हैं.
देर रात पुलिस ने मारा छापा
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल अंकुर अग्रवाल ने बताया कि, देर रात थाना फेस 2 पुलिस को सूचना मिली थी कि, एटीएस सुसाइटी में कुछ लोग बिना परमिशन के हाइ म्यूजिक के साथ पार्टी का आयोजन कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत देर रात को जहां पार्टी हो रही थी वहां पर छापा मारकर 6 युवतियों सहित 15 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्तों में एक विदेशी महिला भी शामिल है. फिलाहल पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर इनके ऊपर महामारी एक्ट के तहत करवाई करते हुये जेल भेज दिया है.
विदेश ब्रांड की शराब, हुक्का बरामद
पुलिस ने आगे बताया कि, एटीएस विलेज सुसाइटी में एन बी मलिक और उनकी पत्नी किराये के फ्लैट में रहते हैं. दोनो दंपति और एक विदेशी महिला ने मिलकर बीती रात अपने फ्लैट पर पार्टी का आयोजन किया था. पुलिस को इनके पास से विदेशी ब्रांड की शराब, हुक्का और अन्य कई नशीले पदार्थ प्राप्त हुये हैं. पुलिस ने सभी नशीले पदार्थों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेज दिया है. फिलाहल पार्टी में आये सभी 12 लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत करवाई की जा रही है. वहीं, पार्टी ऑर्गनाइजर दंपति और विदेशी महिला के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट , महामारी एक्ट और लॉकडाउन उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें.
नोएडा में राहत नहीं, जारी रहेगी पाबंदियां, निराश व्यापिरयों ने की सरकार से ये मांग