प्रयागराज, एबीपी गंगा। प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर से दिनदहाड़े एक युवक और युवती का अपहरण कर लिया गया है। गन प्वाइंट के सहारे हाईकोर्ट के गेट नंबर 3A पर ये सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि जिन युवक-युवती का अपहरण हुआ है, वे यूपी के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं। हालांकि, पुलिस ने नाकेबंदी कर कुछ ही देर में वारादात में इस्तेमाल गाड़ी को कौशांबी में पकड़ लिया और प्रेमी युगल को बरामद कर लिया।


इलाहाबाद हाईकोर्ट से दिनदहाड़े प्रेमी युगल का अपहरण


बताया जा रहा है कि काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी ने हाईकोर्ट के बाहर से युवक-युवती का अपहरण कर लिया। इस गाड़ी के पीछे चेयरमैन लिखा हुआ था। हाईकोर्ट में मुकदमे की तारीख पर आए दूसरे लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने नाकबंदी कर गाड़ी को बरामद कर लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये गाड़ी एटा की है।


बंदूक की नोंक पर किडनैपिंग


कोर्ट परिसर के बाहर मौजूद अन्य लोगों ने सूचित किया कि यूपी 82 नंबर की एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी गेट नंबर 3A के बाहर रुकी और उसमें बैठे लोगों ने बंदूक की नोक पर युवक-युवती को अगवा कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक और युवती ने प्रेम विवाह कर लिया था और हाई कोर्ट से सुरक्षा की मांग करने आए थे, लेकिन कोर्ट परिसर के बाहर से ही उनका अपहरण हो गया।



पुलिस नाकेबंदी कर अपहरणकर्ताओं को पकड़ा


प्रेमी जोड़े की किडनैपिंग की सूचना मिलते ही प्रयागराज शहर समेत आसपास के जिलों की सीमा पर नाकेबंदी कर दी गई और जैसे ही कौशांबी जिला पर चैयरमैन लिखी काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी दिखी, तो पुलिस ने उसे रोक लिया और प्रेमी युवक को बरामद कर लिया। जिसके बाद अब घटनास्थल पर डीआईजी रेंज इलाहाबाद भी रवाना हो गए हैं। थोड़ी देर में दोनों युवक-युवती को प्रयागराज लाया जाएगा। मामले में पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।



इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर से हुई किडनैपिंग के केस में प्रयागराज पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया, 'आज दिनांक 15-07-19 को हाईकोर्ट गेट नंबर 3 के सामने से एक संदिग्ध वाहन द्वारा अपहरण की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस प्रयागराज द्वारा संपूर्ण जनपद व आसपास के जनपदों में चेकिंग का आदेश दिया गया। चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन यूपी 20 बीएच 7786 जनपद फतेहपुर कल्याणपुर में पकड़ी गई। चेकिंग के दौरान उसमें एक लड़की रूबी पुत्री खुर्शीद निवासी नानक नगली थाना नौगांव जनपद अमरोहा, उसके पिता खुर्शीद पुत्र महबूब उल्ला मतलूब अहमद पुत्र मुन्ना निवासी देहरी जुम्मन थाना कांठ जनपद मुरादाबाद, पप्पू शाह पुत्र रईस अहमद निवासी नानक नगली थाना नौगांवा जनपद अमरोहा, निजामुद्दीन सन ऑफ शराफत हुसैन निवासी बहरामपुर थाना क्षेत्र लाइट जनपद मुरादाबाद, निजामुद्दीन साहब उल्फत शाह निवासी नानक नगरी थाना नौगांवा रईस अहमद पुत्र शब्बीर निवासी उपरोक्त, व आरोपी शमीम अहमद पुत्र मेहरबान अहमद निवासी फतेहपुर थाना कांठ जनपद मुरादाबाद मौजूद मिले। पूछताछ पर पाया गया कि आरोपी के विरुद्ध थाना नौगांवा जनपद अमरोहा में मुकदमा अपराध संख्या 211 बटा 19 धारा 363 366 504 506 भादवी पंजीकृत है। लड़की के पिता द्वारा हाईकोर्ट के पास लोगों को पकड़ा गया। अन्य पूछताछ की जा रही है।



पहले साक्षी-अजितेश के अपहरण की उड़ी थी अफवाह


गौरतलब है कि बरेली के विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा की सुरक्षा अर्जी पर भी आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई थी। इसके मद्देनजर कोर्ट परिसर के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे, इसके बावजूद अपराधी प्रेमी युगल का अपहरण करने में कामयाब रहे। हालांकि, पुलिस की सतर्कता से अपहरणकर्ताओं को थोड़ी ही देर में पकड़ भी लिया गया। इससे पहले ये भी खबर सामने आई थी कि साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश का अपहरण कर लिया गया है, लेकिन बाद भी पुलिस ने स्पष्ट करते हुए इसे अफवाह बताया। अपहरण मामले में प्रयागराज के एसएसपी ने बताया कि साक्षी और उनके पिता कोर्ट में हैं, उनका कोई अपहरण नहीं हुआ है।