ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। एसटीएफ और बदमाशों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने एसटीएफ पर फायरिंग कर दी। जवाब में एसटीएफ ने भी बदमाशों पर गोलीबारी की। एसटीएफ की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान उमेश शर्मा उर्फ उमेश पंडित के रूप में हुई है। खास बात है कि पुलिस ने उमेश पंडित के पास से एके-47 बरामद की है। बतादें कि लंबे समय बाद ऐसा हुआ है जब किसी बदमाश के पास से एके-47 बरामद की गई हो। बताया जा रहा है कि उमेश पंडित कुख्यात रणदीप भाटी गैंग का शार्प शूटर है।
पंडित ने यूपी और दिल्ली में कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक, उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। मेरठ पुलिस ने पंडित पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।