मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से शुक्रवार को 30 लाख की फिरौती के लिए 5 साल के बच्चे का अपहरण किया गया था. शनिवार को अपहरणकर्ता बच्चे को गाजियाबाद के कौशाम्बी बस अड्डे पर रोडवेज की एक बस में छोड़कर फरार हो गए. बच्चे के पास एक पर्ची मिली. पर्ची पर लिखे मोबाइल नंबर पर कॉल कर उसके माता-पिता को सूचना दी गई और फिर उसे गाजियाबाद पुलिस को सौंप दिया गया.


मुरादाबाद पुलिस बच्चे को सकुशल ले आई और प्रेस कॉन्फ्रेस कर बताया की पुलिस की सक्रियता के डर से अपहरणकर्ता बच्चो को छोड़कर भागे हैं. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अभी कुछ लोगो को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जल्दी ही अपहरणकर्ताओं का पता लगा लिया जाएगा. बच्चे के सकुशल मिल जाने से परिवार वालो में खुशी है. परिवार के लोगों ने पुलिस को धन्यवाद कहा है.


गौरतलब है कि मुरादाबाद के मझौला थाना इलाके के लाइनपार इलाके में रहने वाले गौरव के 5 साल के बेटे ध्रुव का शुक्रवार दोपहर में अपहरण कर लिया गया था. अपहरण करने वालों ने फोन कर 30 लाख की फिरौती मांगी की. मुरादाबाद पुलिस बच्चे का पता लगाने में जुटी हुई थी और कई टीमें सर्विलांस के माध्यम से भी अपहरणकर्ताओं का पता लगाने में जुटी थीं.



गौरव एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते है. गौरव के मुताबिक कुछ रिश्तेदारों से एक मकान को लेकर उनकी रंजिश चल रही है. उन पर अपहरण का शक है. पुलिस पूछताछ कर रही है. बच्चे के मिलने पर आईजी रेंज रमित शर्मा ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये देने का एलान किया है. बच्चे के सकुशल मिलने से पुलिस और परिवार ने राहत की सांस ली है.


यह भी पढ़ें:



राम मंदिर के शिलान्यास के बाद दुबई से आ रहे हैं भड़काऊ फोन कॉल्स, माहौल बिगाड़ने की कोशिश


सीएम योगी का नोएडा दौरा, कानून व्यवस्था और कोरोना को लेकर की समीक्षा बैठक