बरेली में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में जब्त की जहरीली शराब, 3 तस्कर गिरफ्तार
यूपी के बरेली में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने जहरीली शराब बेचने वाले 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में जहरीली शराब बरामद की है.
बरेली: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को देखते हुए शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं. बरेली पुलिस ने जहरीली शराब बेचने वाले 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने 396 पौवे जहरीली शराब, 150 लीटर रैक्टीफाइड स्प्रिट बरामद की है. थाना क्योलड़िया पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपी धनपाल, सौरभ उर्फ सचिन कुमार, और महेश को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध जहरीली शराब बनाने में प्रयोग होने वाले 2 नीली कैन प्लास्टिक में 150 लीटर रैक्टीफाइड स्प्रिट, 2 कैन प्लास्टिक 40-40 लीटर खाली रैक्टीफाइड स्प्रिट, 2 बोरे सफेद प्लास्टिक के खाली पौवे, 2 बोरे में भरे हुए पौवे, एक बोरे में विन्डीज कंपनी के 218 पौवे और एक बोरे में सोल्जर कंपनी के 178 पौवे, पौवे के ढक्कनों के 2 पॉलिथिन एक पॉलिथिन में प्लास्टिक के ढक्कन और एक पॉलिथिन में धातु के ढक्कन, एक पॉलिथिन क्यूआर कोड चिट, 2 प्लास्टिक की बोतल में करीब 2 लीटर कैरामल, एक पुलिंदा ब्राउन टेप का गुल्ला, एक प्लास्टकि का पाइप, एक कार बरामद की है.
अवैध शराब बरामद इसके अलावा थाना हाफिजगंज पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. अवैध शराब का इस्तेमाल पंचायत चुनाव में होना था. बरामद शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें: