Bareilly News: बरेली पुलिस ने कछुओं की तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 28 प्रतिबंधित कछुए बरामद किए हैं. इस दौरान उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.


तस्करी के लिए लाए जा रहे थे कछुए
पुलिस के मुताबिक, इन कछुओं को तस्करी के लिए लाया जा रहा था. सुभाष नगर इंस्पेक्टर नरेश त्यागी को इसकी जानकारी हुई जिसके बाद उन्होंने आंवला बस स्टैंड के पास से भोजीपुरा निवासी रिंकू को पकड़ लिया. पुलिस ने रिंकू की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके पास से दो कट्टों में 28 कछुए मिले. हालांकि, इसका साथी पंकज फरार हो गया.


दवाओं के लिए होता था इस्तेमाल
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो ये कछुए पंकज को बेच देता है. पंकज इन्हें दवाओं में इस्तेमाल करने के लिए किसी अन्य साथी को भेज देता है. दरअसल, कछुओं का इस्तेमाल सांस के रोगियों की दवाओं को बनाने के लिए भी किया जाता है. एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है और दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.


बता दें कि इससे पहले भी कछुओं की तस्करी के कई मामले प्रदेश और देश भर में सामने आ चुके हैं. बताया जाता है कछुओं का इस्तेमाल टोना टोटका, काला जादू और दवाओं में किया जाता है.


ये भी पढ़ें:


Kalyan Singh: पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तबीयत बिगड़ी, एसजीपीजीआई ने दिया हेल्थ अपडेट


UP Elections: मैराथन बैठक के बाद यूपी के लिए बीजेपी ने तैयार किया चुनावी रोडमैप, ये नेता बन सकते हैं MLC