ट्रक में छिपाकर ओडिशा से लाई जा रही थी गांजे की बड़ी खेप, पुलिस ने आठ तस्कर पकड़े
फिरोजाबाद पुलिस ने गांजे की तस्करी में आठ लोगों को पकड़ा है. इनमें पांच मथुरा के थे. जानकारी के मुताबिक, ये गांजा ओड़िशा के मलकानगिरी से लाया जा रहा है.
फिरोजाबाद: फिरोजाबाद पुलिस ने करीब 458 किलो गांजे के साथ 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद गांजे की कीमत बाजार में ढाई करोड़ रुपए आंकी गई है. गांजा तस्कर नक्सलियों के साथ मिलकर काम करते थे. विदेशी पयर्टकों को नशे के लिये गांजा बेचते थे. जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के राजेश गुप्ता से गांजा खरीद कर लाते थे. हालांकि, राजेश गुप्ता अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
ओडिशा के नक्सल प्रभावित इलाके मलकानगिरी के जंगलों से आ मादक पदार्थों की बड़ी खेप लाई जा रही थी. मथुरा में विदेशी पर्यटकों को भी गांजा बेचा जाता था. मथुरा के 5 बड़े गांजा तस्कर भी इन गतिविधियों में शामिल है. फिरोजाबाद में ये खेप 20 जगह जानी थी.
बड़े पैमाने पर होता है तस्करी का कारोबार
फिरोजाबाद पुलिस में आए ये तस्कर कोई मामूली तस्कर नहीं है. इनका गैंग बहुत बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी का कारोबार करता है, जो नक्सलियों के साथ मिलकर काम करते हैं. पूरा मामला तब सामने आया जब, थाना नशीरपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक जो कि 458 किलो गंजे से भरा हुआ था, उसे पकड़ा और आठ लोगों को गिरफ्तार किया. फिरोजाबाद पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक ट्रक ओडिशा राज्य के मलकानगिरी से 458 किलो गांजा लेकर फिरोजाबाद आया है.
आठ तस्कर गिरफ्तार
थाना नशीरपुर पुलिस ने मुखबिर की खबर पर एसओजी टीम के साथ तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया. जिसमें आठ तस्कर गिरफ्तार हुए. इनमें 5 तस्कर मथुरा के हैं और तीन ओडिशा के हैं. पांच तस्कर लाल कलर की स्विफ्ट गाड़ी में गांजा की खेप लेने फिरोजाबाद आए थे, वहीं, जो बाकी गांजा था व फिरोजाबाद में 20 तस्करों के यहां जाना था. इन सभी के नाम गांजा सप्लायर ने खोले हैं. वहीं, इस पूरे व्यापार का सरगना सत्यवान पांडे है जो कि अपने साथियों के साथ मिलकर गांजे का कारोबार करता है. वही उड़ीसा से राजेश गुप्ता नाम के व्यक्ति से गांजा खरीदता है.
फिरोजाबाद पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने बताया है कि, ओडिशा राज्य के मलकानगिरी से ये गांजा लाया जाता है. राजेश गुप्ता नाम का शख्स गांजा बेचा करता है. वह नक्सलियों के साथ मिलकर गांजे का व्यापार करता है और फिर जगह-जगह जिलों में उसकी सप्लाई देता है.
पकड़े गये तस्कर
1- सत्यभान पांडे (मथुरा)
2- कन्हैया लाल (मथुरा)
3- महेस बादल (मथुरा)
4- अश्वनी कुमार (मथुरा)
5- राजीव शर्मा (मथुरा)
6- विष्णु सरदार(ओडिशा)
7- कुन्ना उर्फ टुड्डू(ओडिशा)
8- माधव सिंह(ओडिशा)
ये भी पढ़ें.
हरिद्वार कुंभ में सुरक्षा के लिये जबरदस्त तैयारी, इस तरह होगी पुलिसकर्मियों की तैनाती